नई दिल्ली:जहां एक तरफ राजधानी के सरकारी स्कूलों में इस वक्त छोटी से लेकर बड़ी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षा हो रही है, वहीं दूसरी तरफ शुक्रवार सुबह सरकारी स्कूलों के बाहर आई लव मनीष सिसोदिया नाम से एक डेस्क लगाया गया. यहां मनीष सिसोदिया के नाम बच्चों के संदेश को इकठ्ठा किया गया. इन संदेशों को मनीष सिसोदिया तक पहुंचाया जाएगा. इस मुहिम को लेकर दिल्ली सरकार में मंत्री बनने जा रही विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने भी ट्वीट कर भाजपा पर तंज कसा है.
आप विधायक आतिशी ने तस्वीर डालकर लिखा कि भाजपा वालों तुम कितने भी झूठे इलजाम लगा लो पर दिल्ली के बच्चों का मनीष सिसोदिया के लिए जो प्यार है उसे तुम हिला नहीं सकते हो. इस पर भाजपा प्रवक्ता प्रवीण शंकर कपूर ने भी आतिशी के ट्वीट का जवाब दिया. उन्होंने लिखा कि देखिए किस बेशर्मी से आम आदमी पार्टी सरकारी स्कूलों के बच्चों पर दबाव डालकर मनीष सिसोदिया के पक्ष में अभियान चला रही है. अभिभावकों पर दबाव डाला जा रहा है कि पत्र लिखो वरना बच्चों को परीक्षा में फेल कर देंगे. उन्होंने इस मुहिम को रुकवाने के लिए एलजी से अपील की. बता दें, मनीष सिसोदिया को शराब घोटाले मामले में सीबीआई द्वारा गिरफ्तार किया जा चुका है. मनीष की छवि को सुधारने के लिए ही शिक्षा के मंदिर का प्रयोग किया जा रहा है.
वहीं, दिल्ली अभिभावक संघ की अध्यक्ष अपराजिता गौतम ने कहा कि स्कूलों को राजनीति से दूर रखना चाहिए. अभी बोर्ड के एग्जाम चल रहे हैं और छात्र अपनी तैयारी पर ध्यान दें कि उनकी राजनीति महत्वकांक्षा को पूरा करें. मनीष सिसोदिया को सीबीआई ने गिरफ्तार किया है. अगर उन्होंने कुछ नहीं किया होगा तो वह बाहर आएंगे, नहीं तो जेल जाएंगे. उन्होंने शिक्षा मंत्री होने के नाते स्कूलों में जो भी कार्य किया वह उनकी ड्यूटी है. उन्होंने स्कूली छात्रों पर कोई एहसान नहीं किया है. आज से जो मुहिम शुरू की गई है, जिसमें स्कूलों के बाहर डेस्क लगाकर बच्चों से चिट्ठी, कार्ड पर सिसोदिया के नाम जो संदेश लिया जा रहा है यह गलत है.