दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दो राज्य में सरकार बनाने वाली आप बनी पहली क्षेत्रीय पार्टी - दो राज्यों में सरकार बनाने वाली क्षेत्रीय पार्टी

पंजाब में आम आदमी पार्टी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पंजाब के सत्ता पर काबिज होने के लिए जादुई आंकड़ा पार करने के बाद आम आदमी पार्टी देश की एकलौती क्षेत्रीय पार्टी बन गई है, जिसकी दो राज्यों में सरकार होगी.

AAP became first regional party
AAP became first regional party

By

Published : Mar 11, 2022, 2:11 PM IST

नई दिल्ली:पंजाब में आम आदमी पार्टी बड़ी पार्टी बनकर उभरी है. पंजाब के सत्ता पर काबिज होने के लिए जादुई आंकड़ा पार करने के बाद आम आदमी पार्टी देश की एकलौती क्षेत्रीय पार्टी बन गई है. जिसकी दो राज्यों में अब सरकार होगी. बता दें कि आम आदमी पार्टी ने भगवंत मान को मुख्यमंत्री चेहरे के रूप में घोषित किया था पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की ओर से लोगों को दिल्ली के गवर्नेंस मॉडल के बारे में बताती रही जिसका परिणाम स्वरूप आप को प्रचंड बहुमत मिल गया है.

बता दें कि आम आदमी पार्टी को पंजाब में प्रचंड बहुमत के साथ एक बड़ी क्षेत्रीय पार्टी बनकर उभरी है. आम आदमी पार्टी के गठन को अभी एक दशक भी नहीं हुए हैं. लेकिन आप ने दूसरे राज्यों में भी अपनी सरकार बनाने में कामयाबी हासिल कर ली है. पार्टी के पंजाब में चुनाव प्रचार के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन सहित तमाम वरिष्ठ नेता कई दिनों तक चुनाव प्रचार के लिए आते जाते रहे. चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं ने दिल्ली के गवर्नेंस मॉडल को जनता के सामने रखा. वहीं अब कहा जा रहा है कि जिस तरीके से आप ने दिल्ली के गवर्नेंस के मॉडल को जनता के बीच रखा है. जनता ने उसे स्वीकार कर आप को प्रचंड बहुमत दिया है. मालूम हो कि आम आदमी पार्टी ने गत विधानसभा चुनाव में भी पंजाब में बेहतर प्रदर्शन किया था.

आम आदमी पार्टी ने पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव में से उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गोवा और पंजाब में चुनाव लड़ा था. जहां पर पार्टी को पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर प्रचंड बहुमत मिली है. वहीं गोवा में पार्टी 2 सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब हुई. लेकिन अन्य जिन प्रदेशों में पार्टी ने चुनाव लड़ा वहां खाता भी नहीं खुल सका.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details