दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एमसीडी में अपना मेयर बनाने के लिए भाजपा गुंडागर्दी पर उतर आई :आप - दिल्ली एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव

दिल्ली एमसीडी में मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव को लेकर आप ने भाजपा पर निशाना साधा है. आप प्रवक्ता आतिशी ने कहा कि भाजपा पिछले जरवाजे से अपना मेयर बनाने की कोशिश कर रहे हैं. भाजपा संविधान को ताक पर रख नॉमिनेटेड पार्षदों से वोटिंग करवा कर मेजोरिटी लाना चाहती है.

delhi news
आप विधायक और प्रवक्ता आतिशी

By

Published : Jan 7, 2023, 10:22 PM IST

आप विधायक और प्रवक्ता आतिशी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के सिविक सेंटर में शुक्रवार को मेयर डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमिटी के सदस्य और अन्य पार्षद शपथ से पहले ही आप और भाजपा के नेताओं के बीच हंगामा हो गया. जिसके चलते शपथ ग्रहण समारोह स्थगित करना पड़ा. आप विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने आप को 134 सीट यानी कि बहुमत का आंकड़ा हमारे पास है और मेयर हमारा बनेगा. लेकिन आज भाजपा गैर कानूनी तरीके से नॉमिनेटेड लोगों को शपथ दिलाने लगे. भाजपा इतनी गिर गई है कि जिसे दिल्ली की जनता ने नकार दिया, वो कानून को ताक पर रखकर पीछे के दरवाजे से अपना मेयर बनाने की कोशिश कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि पहले एमसीडी के चुनाव में देरी कराई. फिर एमसीडी और गुजरात के एक साथ चुनाव कराए गए. भाजपा ने अपने सभी हथकंडे अपनाए. लेकिन नतीजा आप के पक्ष में आया. उसके बावजूद भाजपा एमसीडी में पीछे के रास्ते से एंट्री की कोशिश कर रही है. इनकी गैर कानूनी कोशिश थी नॉमिनेटेड सदस्यों से मेयर चुनाव में वोट डलवाने की. उन्होंने कहा कि 2015 में नॉमिनेटेड पार्षद हाईकोर्ट गए कि उन्हें वोटिंग का अधिकार होना चाहिए. कोर्ट का ऑर्डर आया कि संविधान के आर्टिकल 243R के अनुसार वोट का अधिकार नहीं है. डीएमसी एक्ट सेक्शन 3B1 भी यही कहता है. भाजपा संविधान को ताक पर रख नॉमिनेटेड पार्षदों से वोटिंग करवा कर मेजोरिटी लाना चाहती है.

आप प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा कि सदन में हंगामा क्यों है, ये हम बताते हैं. हंगामा इसलिए है कि सब जानते हैं कि आप आप की मेजोरिटी है तो हमारा मेयर, डिप्टी मेयर और स्टेंडिंग कमेटी होना है. लेकिन हंगामा इसलिए है क्योंकि भाजपा बेईमानी करने पर उतारू है. उन्होंने कहा कि सबसे सीनियर ही प्रोटेम मेयर स्पीकर बनता है. 2013 में कांग्रेस के मतीन अहमद स्पीकर बने. 2021 में LG बैजल को भाजपा के व्यक्ति का नाम भेजा गया. उन्होंने भाजपा को खुली चुनौती दी है कि वह कांग्रेस नहीं हैं जो दब जाएं. जिस जबान में सवाल करेंगे उसी जबान में जवाब मिलेगा.

ये भी पढ़ें :दिल्ली: आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने एलजी आवास का घेराव किया

उन्होंने कहा कि काफी कोशिशों के बाद भी हमारा एक भी पार्षद इनकी तरफ नहीं गया. इसलिए भाजपा बेईमानी से 10 मनोनित पार्षदों से वोट डलवा रही है. कल कहेंगे कि पीएम और गृहमंत्री भी मेयर चुनाव में वोट डालेंगे. हमारे पार्षद घायल हुए हैं, जिनका इलाज एलएनजेपी में चल रहा है. हम FIR करवाएंगे. आम आदमी पार्टी की नेता और पार्षद सारिका चौधरी ने कहा कि एमसीडी के इतिहास में इससे पहले कभी नहीं हुआ कि जो दिल्ली की जनता द्वारा चुने गए पार्षद हैं उनका शपथ बाद में और जिन्हें नॉमिनेट किया है उन्हें शपथ पहले. भाजपा की गुंडागर्दी नहीं चलेगी. आगे भी सदन में हम आवाज उठाते रहेंगे.

ये भी पढ़ें:दिल्ली की चार प्रमुख सड़कों के जीर्णोद्धार के लिए 36 करोड़ की मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details