नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी (AAP) के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह के सरकारी आवास पर परिवर्तन निदेशालय (ED) की छापेमारी का AAP विरोध कर रही है. अब इस मामले को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने केंद्र की मोदी सरकार पर निशाना साधा है. उनका कहना है कि भाजपा आगामी लोकसभा चुनाव हार रही है. ऐसे में तथाकथित शराब घोटाले को लेकर ईडी से छापेमारी करा रही है.
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने संजय सिंह के यहां ईडी की छापेमारी पर कहा कि पिछले एक साल से तथाकथित शराब घोटाले का शोर किया हुआ है, लेकिन इनको एक भी पैसा नहीं मिला. करीब 1,000 से अधिक बार छापे मारे गए. कहीं से भी कोई रिकवरी नहीं हुई. भाजपा नेता कभी बोलते हैं कि क्लासरूम घोटाला हुआ, कभी बसों की खरीद में घोटाला हुआ. इन्होंने हर चीज में जांच करा ली, कुछ नहीं मिला. वैसे ही संजय सिंह के यहां भी कुछ नहीं मिलेगा. यह हारते हुए आदमी की हताश कोशिशें को दर्शाता है.