नई दिल्ली: पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान का एक बयान बीजेपी के लिए गेले की हड्डी बनता दिख रहा है. इमरान के इस बयान के बाद बीजेपी बैकफूट पर आती दिख रही है. पार्टी अभी तक इस मामले चुप्पी साध रखी है.
इमरान के इसी बयान पर बवाल
दरअसल पाक पीएम इमरान खान ने कहा था कि लोकसभा चुनाव में यदि बीजेपी (BJP) की जीत होती है तो फिर भारत के साथ शांति वार्ता का एक बेहतर मौका हो सकता है. इमरान खान ने एक इंटरव्यू में कहा कि अगर बीजेपी जीतती है तो कश्मीर मुद्दे पर किसी तरह का समझौता हो सकता है. अगर भारत में अगली सरकार कांग्रेस के नेतृत्व में बनती है तो फिर कश्मीर मुद्दे पर सरकार पाकिस्तान के साथ समझौते से पीछे हट सकती है.
विपक्ष के निशाने पर मोदी
इस बयान के बाद कांग्रेस और आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर रूख अख्तियार कर रखी है. आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि क्यों बालाकोट में 300 आतंकियों के मारे जाने के बावजूद पाकिस्तान चाहता है कि मोदी जी दुबारा भारत के प्रधानमंत्री बनें. क्या रिश्ता है इमरान ख़ान और नरेंद्र मोदी मोदी के बीच?
क्या रिश्ता है इमरान ख़ान और नरेंद्र मोदी मोदी के बीच? AAP का नया ट्वीटर अटैक
बता दें कि अभी तक बीजेपी और खुद पीएम भी विपक्ष पर पाकिस्तान प्रस्त होने का आरोप लगाते रहे हैं. चुनावी सभाओं और रैलियों में बीजेपी पाकिस्तान को ही सबसे बड़ा मुद्दा बनाकर वोट मांग रही है. ऐसे में इमरान खान का ये बयान बीजेपी के लिए मुसीबत पैदा करता दिख रहा है.