दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'काश, बेरोजगारों की भी सुध लेते सरकार', AAP का मोदी सरकार पर हमला - bjp

आम आदमी पार्टी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि देश में 12 करोड़ लोग बेरोजगार हैं. 'आप' ने एक कार्टून टवीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. कार्टून के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई है कि देश में बेरोजगारी का दर और बढ़ गया है.

'काश, बेरोजगारों की भी सुध लेते सरकार', AAP का मोदी सरकार पर हमला

By

Published : Mar 23, 2019, 1:14 PM IST

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के ऐलान होते ही राजनीतिक पार्टियों में आरोप- प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया है. सत्ता पर आसीन मोदी सरकार पर विपक्ष लगातार हमलावर है. इसी कड़ी में 'आप' ने बेरोजगारी के मु्द्दे पर बीजेपी पर हमला करते हुए ट्वीट किया है. पार्टी ने एक रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा है कि देश में 12 करोड़ लोग बेरोजगार हैं.

बता दें कि 'आप' ने एक कार्टून टवीट करते हुए बीजेपी पर हमला बोला है. कार्टून के जरिए ये दिखाने की कोशिश की गई है कि देश में बेरोजगारी का दर और बढ़ गया है.


बता दें कि कुछ महीने पहले रोजगार से जुड़ी नेशनल सैम्पल सर्वे ऑफिस (एनएसएसओ) की एक रिपोर्ट लीक हुई थी. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, 2017-18 में बेरोजगारी दर 45 साल में सबसे ज्यादा 6.1% के स्तर पर पहुंच गई.


हालांकि नीति आयोग ने इन आंकड़ों को अपुष्ट बताया था. बताया जा रहा है कि नोटबंदी के बाद देश में बेरोजगारी को लेकर एनएसएसओ का यह पहला सर्वे सामने आया था.
रिपोर्ट के मुताबिक, 2017-18 में बेरोजगारी दर ग्रामीण क्षेत्रों में 5.3% और शहरी क्षेत्र में सबसे ज्यादा 7.8% रही. इनमें नौजवान बेरोजगार सबसे ज्यादा थे, जिनकी संख्या 13% से 27% थी। 2011-12 में बेरोजगारी दर 2.2% थी. जबकि 1972-73 में यह सबसे ज्यादा थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details