नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने एक बार फिर से दिल्ली में कोविड मरीजों के लिए होम आइसोलेशन की सुविधा को लेकर केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
होम आइसोलेशन विवाद: 'दिल्ली की जनता को परेशान करने पर क्यों अड़ी है केंद्र'
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की जनता कोविड केयर सेंटर में किसी भी हाल में गर्मी में धक्के नहीं खाना चाहती है. ऐसे में केंद्र सरकार दिल्ली की जनता को परेशान करने पर क्यों अड़ी हुई है?
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि दिल्ली की जनता कोविड केयर सेंटर में किसी भी हाल में गर्मी में धक्के नहीं खाना चाहती है. वो भी तब जब अरविंद केजरीवाल सरकार की होम आइसोलेशन की सुविधा से उनकी जांच घर पर हो रही है. ऐसे में केंद्र सरकार दिल्ली की जनता को परेशान करने पर क्यों अड़ी हुई है?
दरअसल कोरोना मरीजों के लिए बनाए गए नियम को लेकर दिल्ली सरकार और उपराज्यपाल के बीच टकराव जारी है. दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को कहा कि कोरोना पॉजिटिव पाए जाने वाले लोगों को होम आइसोलेशन में रहना है या अस्पताल में? इस संबंध में उपराज्यपाल ने जो आदेश जारी किए थे उससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है.