नई दिल्ली:गुजरात सरकार के मंत्री कुमार कनानी के बेटे और महिला कांस्टेबल के बीच हुए विवाद के मामले में आम आदमी पार्टी ने महिला कांस्टेबल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.
आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात की कांस्टेबल सुनीता यादव ने भाजपा मंत्री के बेटे के कर्फ्यू का पालन न करने पर कार्रवाई की थी. मंत्री के दबाव में गुजरात पुलिस ने कांस्टेबल को कर्तव्य निभाने पर सम्मानित करने की जगह ट्रांसफर कर अपमानित किया है. क्या भाजपा मंत्रियों के बेटों और जनता के लिए अलग-अलग कानून है?.
जानिए क्या है पूरा मामला
इस विवाद के बाद सुनीता ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात के सूरत में मंत्री के बेटे पर आरोप है कि वह रात्री कर्फ्यू का उल्लंघन किया था, जिसे लेकर महिला कांस्टेबल ने कार्रवाई की थी. इस मामले पर ऑडियो क्लिप शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.