दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

क्या बीजेपी मंत्रियों के बेटों और जनता के लिए अलग-अलग कानून है: AAP - Woman constable sunita

गुजरात सरकार के मंत्री कुमार कनानी के बेटे और महिला कांस्टेबल के बीच हुए विवाद को लेकर आम आदमी पार्टी ने भाजपा पर तंज कसा है.

sunita yadav
सुनीता यादव

By

Published : Jul 13, 2020, 5:49 PM IST

Updated : Jul 13, 2020, 6:26 PM IST

नई दिल्ली:गुजरात सरकार के मंत्री कुमार कनानी के बेटे और महिला कांस्टेबल के बीच हुए विवाद के मामले में आम आदमी पार्टी ने महिला कांस्टेबल के समर्थन में भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है.

आम आदमी पार्टी ने ट्वीट कर कहा कि गुजरात की कांस्टेबल सुनीता यादव ने भाजपा मंत्री के बेटे के कर्फ्यू का पालन न करने पर कार्रवाई की थी. मंत्री के दबाव में गुजरात पुलिस ने कांस्टेबल को कर्तव्य निभाने पर सम्मानित करने की जगह ट्रांसफर कर अपमानित किया है. क्या भाजपा मंत्रियों के बेटों और जनता के लिए अलग-अलग कानून है?.

जानिए क्या है पूरा मामला

इस विवाद के बाद सुनीता ने अपनी नौकरी से इस्तीफा दे दिया है. गुजरात के सूरत में मंत्री के बेटे पर आरोप है कि वह रात्री कर्फ्यू का उल्लंघन किया था, जिसे लेकर महिला कांस्टेबल ने कार्रवाई की थी. इस मामले पर ऑडियो क्लिप शनिवार को सोशल मीडिया पर वायरल हो गए थे.

हालांकि, इसके बाद मंत्री के बेटे और उसके दो दोस्तों को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया था. उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269, 270 और 144 के तहत मामला दर्ज किया गया है. हालांकि, उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

पुलिस आयुक्त ने दिए थे जांच के आदेश

महिला कॉन्स्टेबल ने आरोप लगाया था कि रात्रि कर्फ्यू के दौरान जब उन्होंने कुछ लोगों को रोका तो उन्होंने उन्हें धमकी दी थी. इसके बाद सूरत के पुलिस आयुक्त आर बी ब्रह्मभट्ट ने शनिवार को इस मामले की जांच के आदेश दिए थे.

हालांकि, अब इस मामले में आम आदमी पार्टी लगातार वीडियो जारी कर भाजपा पर हमलावर हो रही है. साथ ही गुजरात की भाजपा सरकार पर तंज भी कस रही है.

Last Updated : Jul 13, 2020, 6:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details