नई दिल्ली : राष्ट्रीय पार्टी बनने वाली आम आदमी पार्टी ने संगठन को मजबूत करने की दिशा में काम शुरू कर दिया है. मंगलवार को आम आदमी पार्टी ने डॉ. संदीप पाठक को राष्ट्रीय संगठन महामंत्री (राष्ट्रीय महासचिव संगठन) के रूप में नियुक्त किया है. वे पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति (पीएसी) के स्थायी आमंत्रित सदस्य भी होंगे. पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Delhi CM Arvind Kejriwal) ने उन्हें बधाई दी है.
गुजरात विधानसभा चुनाव (Gujarat Assembly Election) में मिले मतों के दम पर राष्ट्रीय पार्टी का दर्जा पाने के योग्य होने के बाद अब आम आदमी पार्टी ने संदीप पाठक को राष्ट्रीय महासचिव (संगठन) के रूप में नियुक्त किया है. संदीप पाठक पंजाब और गुजरात के लिए आम आदमी पार्टी के चुनाव प्रभारी थे. आप ने गुजरात विधानसभा चुनाव में 181 सीट में से केवल पांच सीट पर जीत दर्ज की थी, लेकिन उसे कुल मतों के करीब 13 प्रतिशत मत मिला है.
संदीप पाठक भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) दिल्ली में ऊर्जा विज्ञान और इंजीनियरिंग विभाग में सहायक प्रोफेसर हैं. उनकी नियुक्ति पर अरविंद केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “मैं डॉ. संदीप पाठक को बधाई देता हूं और उनकी नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं. हमें देश के कोने-कोने में आप का संगठन बनाना है.” यह घोषणा 18 दिसंबर को होने वाली आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक से पहले की गई.
ये भी पढ़ें :तिहाड़ जेल में सुपरिटेंडेंट और डिप्टी सुपरिटेंडेंट के ऑफिस में भी लगेंगे कैमरे
18 दिसंबर को होगी आप की राष्ट्रीय परिषद की बैठक
आगामी 18 दिसंबर को आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय परिषद की बैठक दिल्ली के एक फार्महाउस में आयोजित होने की संभावना है. इसे आप के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता संबोधित कर सकते हैं. गुजरात, गोवा, कर्नाटक, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और अन्य राज्यों के सभी 10 राज्यसभा सांसद, विधायक और पार्टी प्रतिनिधियों के भी बैठक में भाग लेने की संभावना है.