दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजॉय कुमार को AAP ने बनाया झारखंड का प्रभारी - AAP Jharkhand Incharge

आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजॉय कुमार को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया है.

AAP appointed national spokesperson Dr Ajoy Kumar in charge of Jharkhand
मनीष सिसोदिया के साथ अजॉय कुमार

By

Published : Mar 18, 2020, 6:56 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने झारखंड में संगठन और काम की राजनीति को मजबूत करने का काम तेज कर दिया है. इसी सिलसिले में आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने पूर्व आईपीएस अधिकारी और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजॉय कुमार को झारखंड का प्रभारी नियुक्त किया है.

डॉ. अजॉय कुमार को बनाया झारखंड का प्रभारी



पार्टी संगठन को मिलेगी मजबूती
आपको बता दें कि काम की राजनीति के फार्मूले से दिल्ली की सत्ता हासिल करने के बाद आम आदमी पार्टी ने दूसरे राज्यों में अपना विस्तार करते हुए संगठन को मजबूत करने का काम शुरू कर दिया है. इसी सिलसिले में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने डॉ. अजॉय कुमार को झारखंड का प्रभारी बनाया है. डॉक्टर अजॉय कुमार पूर्व में कांग्रेस की झारखंड इकाई के प्रदेश अध्यक्ष रह चुके हैं और झारखंड में उनकी पहचान सुपरकॉप के रूप में है.



गोवा और उत्तराखंड के भी बनाए गए प्रभारी
आपको बता दें कि डॉ. अजॉय कुमार से पहले आम आदमी पार्टी ने विधायक दिनेश मोहनिया को उत्तराखंड और कालकाजी सीट से विधायक आतिशी को गोवा का प्रभारी बनाया है. दिल्ली की सत्ता हासिल करने के बाद अब आम आदमी पार्टी की नजर दूसरे राज्यों पर है और पार्टी के विस्तार के लिए विधायकों को दूसरे राज्यों का प्रभारी बनाया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details