दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

CM केजरीवाल ने संजय सिंह को UP, बिहार के बाद अब राजस्थान की जिम्मेदारी दी - Sanjay Singh

आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह को राजस्थान का प्रभारी नियुक्त किया गया है.

संजय सिंह राजस्थान के प्रभारी नियुक्त

By

Published : May 26, 2019, 3:34 AM IST

Updated : May 26, 2019, 10:23 AM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद संजय सिंह अभी बिहार और उत्तर प्रदेश के प्रभारी हैं, लेकिन अब उन्हें पार्टी की तरफ से राजस्थान की भी जिम्मेदारी दी गई है. शनिवार को आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल के आवास पर हुई एक बैठक में ये फैसला लिया गया.

AAP ने तैयार की रणनीति
बदले हुए राजनीतिक माहौल में आम आदमी पार्टी अब देशभर में अपनी जड़ें जमाना चाहती है. इसी के मद्देनजर शनिवार को केजरीवाल ने अपने आवास पर पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारियों की बैठक बुलाई थी. इस बैठक में आम राय बनी कि बदले हुए राजनीतिक माहौल में पार्टी को राजस्थान में नई ऊर्जा और ज्यादा ताकत के साथ काम करने की जरूरत है और इसके लिए स्थानीय स्तर पर कार्यों के देखरेख की जिम्मेदारी संजय सिंह को दी गई.

बैठक में कौन रहे मौजूद
संजय सिंह को जब पार्टी का राजस्थान प्रभारी बनाने का निर्णय हुआ, तब उस बैठक में प्रदेश प्रभारी दीपक वाजपेयी, सहप्रभारी खेमचंद जागीरदार, प्रदेश अध्यक्ष रामपाल जाट, प्रदेश सचिव देवेंद्र शास्त्री, कोषाध्यक्ष तरुण गोयल समेत कई अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी भी मौजूद थे. इस बैठक में राजस्थान को लेकर विस्तार से चर्चा हुई और कई महत्वपूर्ण फैसले भी लिए गए. नवनियुक्त प्रभारी संजय सिंह जल्द ही जयपुर जाएंगे और पार्टी के फैसलों की घोषणा करेंगे.

Last Updated : May 26, 2019, 10:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details