नई दिल्ली :जनवरी 2023 में दिल्ली को अपना मेयर (Mayor of Delhi) मिल जाएगा. इसे लेकर शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में घंटे भर तक मीटिंग चली. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय सचिव पंकज गुप्ता ने मेयर चुनाव को लेकर महत्वपूर्ण जानकारी दी. उन्होंने बताया कि शुक्रवार की सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मेयर, डिप्टी मेयर और स्टैंडिंग कमेटी के लिए कुल 6 नामों पर चर्चा हुई है. उन्होंने कहा कि पार्टी की ओर से मेयर पद के लिए शैली ओबराय (Shelly Oberoi for Mayor), डिप्टी मेयर के लिए आले मोहम्मद के नाम पर स्वीकृति बनी है.
तीन महीने के लिए ही रहेगा मेयर पद : उन्होंने बताया की यह मेयर पद तीन महीने के लिए रहेगा. गौर करने वाली बात यह है कि आम आदमी पार्टी कूड़े के मुद्दे पर एमसीडी का चुनाव लड़ी और सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी. आप ने सबसे ज्यादा 134 सीटें हासिल कीं. भाजपा 104 सीटें ही जीत सकी.हालांकि इसके बाद मेयर किस पार्टी का होगा इसे लेकर आप और भाजपा में जंग चल रही थी.एमसीडी में बहुमत का आंकड़ा पार कर चुकी आम आदमी पार्टी में शुक्रवार को मेयर पद और डिप्टी मेयर पद पर उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर सभी अटकलों को पूर्ण विराम लगा दिया है.