दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर AAP ने किया दिल्ली की 63 विधानसभाओं के अध्यक्ष और संगठन मंत्री के नामों का ऐलान - aam aadmi party

आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 63 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अध्यक्ष और संगठन मंत्री के नामों की घोषणा कर दी है. इससे पहले आप ने 14 जिला अध्यक्ष और 70 सचिवों के नामों की घोषणा की थी. ये सदस्य दिल्ली की जनता तक आम आदमी पार्टी के कार्यों का ब्यौरा पहुंचाएगा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Aug 25, 2023, 10:28 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली के 63 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अध्यक्ष और संगठन मंत्री के नामों की घोषणा कर दी. यह घोषणा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर AAP ने की है. इससे पहले 'आप' ने 14 जिला अध्यक्ष और 70 सचिवों के नामों की घोषणा की थी. पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. नवनियुक्त पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वो घर-घर जाकर दिल्ली वासियों को पार्टी के कार्यों से अवगत कराने कराएं.

जारी लिस्ट
जारी लिस्ट

जन-जन तक पहुंचेगा कार्यों का ब्यौरा: राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रहित के उद्देश्य और केजरीवाल सरकार के विश्व चर्चित कार्यों को दिल्ली के कोने-कोने तक पहुंचाने में इन पदाधिकारियों का बड़ा योगदान होगा. पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में विधानसभा अध्यक्ष और संगठन मंत्रियों के नाम की लिस्ट जारी की.

इसमें आम आदमी पार्टी ने प्रदेश स्तर पर संगठन के लिए दिल्ली प्रदेश की 70 विधानसभाओं में से 63 विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष और संगठन मंत्री के नाम की घोषणा की है. इससे पहले दिल्ली प्रदेश के 7 उपाध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी. साथ ही आम आदमी पार्टी ने 7 संगठन मंत्रियों के नामों की लिस्ट जारी की थी. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 14 जिलों के अध्यक्ष और 70 सचिवों के नाम की लिस्ट जारी किया था. उन सभी 70 सचिवों को एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है.

जारी लिस्ट
जारी लिस्ट
जारी लिस्ट

ये भी पढ़ें:ABVP ने दिल्ली युनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव समिति की घोषणा की, देखें लिस्ट

केजरीवाल सरकार करेगी जनता के लिए काम: दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि नवनियुक्त सभी पदाधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में पार्टी को मजबूत बनाने का काम करेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी के सभी पदाधिकारी घर-घर जाकर दिल्ली वालों को पार्टी के कार्यों से अवगत कराएंगे. वहीं पार्टी के संगठन मंत्री संदीप पाठक ने कहा कि सभी प्रभारियों को हर प्रकार की चुनौतियों के लिए तैयार रहना होगा. पार्टी संगठन को मजबूत बनाने के साथ-साथ आम आदमी पार्टी के राष्ट्रहित के उद्देश्य से दिल्ली के कोने-कोने तक पहुंचाने में इन पदाधिकारियों का बड़ा योगदान होगा. भाजपा की केंद्र सरकार ने कानून बनाकर भले ही केजरीवाल सरकार की शक्तियां छीन ली हो, लेकिन फिर भी मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली वालों को विश्वास दिलाया है कि वह दिल्लीवालों का कोई काम रुकने नहीं देंगे.

जारी लिस्ट
जारी लिस्ट

ये भी पढ़ें:वीरेंद्र सचदेवा ने AAP को घेरा, कहा- रेप के आरोपी प्रमोदय खाखा को कौन बचा रहा? केजरीवाल सरकार जवाब दें

ABOUT THE AUTHOR

...view details