नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने गुरुवार को दिल्ली के 63 विधानसभा क्षेत्रों के लिए अध्यक्ष और संगठन मंत्री के नामों की घोषणा कर दी. यह घोषणा आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर AAP ने की है. इससे पहले 'आप' ने 14 जिला अध्यक्ष और 70 सचिवों के नामों की घोषणा की थी. पार्टी के दिल्ली संयोजक गोपाल राय ने कहा कि संगठन को मजबूत करने के लिए सभी पदाधिकारियों को नई जिम्मेदारी दी गई है. नवनियुक्त पदाधिकारियों की जिम्मेदारी होगी कि वो घर-घर जाकर दिल्ली वासियों को पार्टी के कार्यों से अवगत कराने कराएं.
जन-जन तक पहुंचेगा कार्यों का ब्यौरा: राष्ट्रीय संगठन महामंत्री संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रहित के उद्देश्य और केजरीवाल सरकार के विश्व चर्चित कार्यों को दिल्ली के कोने-कोने तक पहुंचाने में इन पदाधिकारियों का बड़ा योगदान होगा. पार्टी ने शुक्रवार को पार्टी मुख्यालय में विधानसभा अध्यक्ष और संगठन मंत्रियों के नाम की लिस्ट जारी की.
इसमें आम आदमी पार्टी ने प्रदेश स्तर पर संगठन के लिए दिल्ली प्रदेश की 70 विधानसभाओं में से 63 विधानसभा क्षेत्रों के अध्यक्ष और संगठन मंत्री के नाम की घोषणा की है. इससे पहले दिल्ली प्रदेश के 7 उपाध्यक्षों के नामों की घोषणा की थी. साथ ही आम आदमी पार्टी ने 7 संगठन मंत्रियों के नामों की लिस्ट जारी की थी. हाल ही में आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के सभी 14 जिलों के अध्यक्ष और 70 सचिवों के नाम की लिस्ट जारी किया था. उन सभी 70 सचिवों को एक-एक विधानसभा की जिम्मेदारी दी गई है.