दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हाथरस मामले में AAP और कांग्रेस का सुंदर नगरी में प्रदर्शन, CM योगी से मांगा इस्तीफा - सुंदर नगरी

दिल्ली के सुंदर नगरी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने हाथरस मामले को लेकर अलग-अलग समय पर प्रदर्शन किया. इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा. वहीं आम आदमी पार्टी महिला विंग ने कैंडल मार्च निकालकर न्याय की मांग की.

sundar nagri protest against Hathras case
सुंदर नगरी में प्रदर्शन

By

Published : Oct 1, 2020, 2:54 PM IST

नई दिल्ली:हाथरस गैंगरेप पीड़िता की मौत के बाद देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं. ये विरोध प्रदर्शन तब और भी उग्र हो गए जब हाथरस पीड़िता के शव का अंतिम संस्कार कथित तौर पर बिना परिवार की मर्जी के रात को 2 बजे कर दिया गया. इसके विरोध की गूंज दिल्ली में भी सुनाई पड़ी.

हाथरस मामले में AAP और कांग्रेस का सुंदर नगरी में प्रदर्शन

दिल्ली के सुंदर नगरी में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने अलग-अलग समय पर प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का इस्तीफा मांगा.

कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सुंदर नगरी के गोल चक्कर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के खिलाफ नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने बताया कि वो हाथरस में रेप पीड़िता के शव का जबरदस्ती अंतिम संस्कार करने से नाराज हैं.

प्रदर्शन के दौरान पूर्व विधायक वीर सिंह धींगान ने कहा-

जब से नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री बने हैं, तब से देश में दलितों पर अत्याचार बढ़ गया है. प्रधानमंत्री बातें तो बड़ी-बड़ी करते हैं, लेकिन काम ठीक उससे उल्टा होता है.

वहीं आम आदमी पार्टी की महिला विंग ने भी हाथरस पीड़िता के लिए श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया और कैंडल मार्च निकाला. इस कैंडल मार्च का नेतृत्व सुंदर नगरी की पार्षद कमलेश ने किया. ये प्रदर्शन डीसी ऑफिस के सामने जाकर खत्म हुआ.

निगम पार्षद कमलेश ने कहा-

देश में निर्भया कांड जैसी घटनाएं रोजाना हो रही हैं, लेकिन केंद्र सरकार की नींद नहीं खुली है. बहुत जरूरी है कि महिलाओं की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएं और पीड़ित महिलाओं को इंसाफ दिलाने के लिए फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details