नई दिल्ली: दिल्ली नगर निगम के बैठक में स्थायी समिति के गठन तक स्थायी समिति की शक्ति सदन को सौंपने और स्थानीय शॉपिंग सेंटरों में सीलिंग हटाने से संबंधित प्रस्ताव भाजपा पार्षदों के भारी विरोध के बावजूद पास हो गया. वहीं भाजपा का कहना है कि जब निगम की बैठक हुई ही नहीं तो प्रस्ताव कैसे पास हो सकता है.
दरअसल आम आदमी पार्टी की तरफ से स्थायी समिति के गठन तक स्थायी समिति की शक्ति सदन को सौंपने और स्थानीय शॉपिंग सेंटरों में सीलिंग हटाने से संबंधित मुद्दों पर चर्चा करने और निर्णय लेने के लिए दिल्ली नगर निगम के सदन की विशेष बैठक सोमवार दोपहर दो बजे बुलाई गई थी. दो बजे कर 20 मिनट पर जब मेयर शैली ओबेरॉय सदन में पहुंची तो भाजपा पार्षदों दोनों प्रस्ताव का विरोध करते हुए हंगामा शुरू कर दिया.
भाजपा पार्षद मेयर के डेस्क तक पहुंच गए जिसकी वजह से सदन की कार्यवाही शुरू नहीं हो पाई और मेयर को सदन से वापस जाना पड़ा. 45 मिनट के बाद जब वह एक बार फिर सदन में पहुंचीं तो भाजपा पार्षदों उन्हें कुर्सी तक पहुंचने नहीं दिया.
ये भी पढ़ें: दिल्ली नगर निगम की बैठक में हंगामा, भाजपा पार्षदों ने निगम सचिव को बनाया बंधक