नई दिल्ली: दिल्ली शराब घोटाले में तिहाड़ जेल में बंद पूर्व डिप्टी CM मनीष सिसोदिया को लेकर आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेता खासे चिंतित दिखाई दिए. होली के मौके पर भी जब दिल्ली की जनता तीन साल बाद खुलकर होली खेल रही थी, तब पार्टी के कार्यालय में सांसद संजय सिंह से लेकर सौरभ भारद्वाज, दिलीप पांडे ने एक के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की और मोदी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए.
AAP नेता सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि तिहाड़ जेल में मनीष सिसोदिया को ऐसे सेल में रखा गया है जहां उन्हें जान को खतरा है. सिसोदिया की बीजेपी हत्या करवाना चाहती है. आम आदमी पार्टी नेताओं के इस आरोप पर बीजेपी नेता कपिल मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है. मिश्रा ने कहा कि एक हफ्ता पहले तक आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता और अब मंत्री बनने जा रहे सौरभ भारद्वाज पार्टी के कार्यकर्ताओं को चीख-चीख कर कह रहे थे कि जेल जाने से मत डरो, जेल दिल्ली सरकार के अधीन है. वहां खूब ऐश होगी और अब ऐसा क्या हुआ कि जेल के प्रति उनकी अवधारणा इतनी खराब हो गई?
BJP ने AAP से पूछे सवालः उन्होंने भारद्वाज के बयान पर कहा कि क्या केजरीवाल जेल में मनीष सिसोदिया की हत्या करवा सकते हैं? कपिल मिश्रा ने यह बातें ट्विटर पर भी साझा की है. लिखा है कि एक हफ़्ते पहले सौरभ भारद्वाज का बयान था: जेल जाने से मत डरो, जेल AAP की सरकार के अंडर है. वहाँ खूब ऐश होगी. आज का बयान है: जेल में सिसोदिया की हत्या हो सकती है. क्या सौरभ ये कह रहे हैं कि केजरीवाल जी जेल में मनीष सिसोदिया की हत्या करवा सकते हैं?
यह भी पढ़ेंः गैंगस्टर्स के साथ रखने के आरोपों का तिहाड़ प्रशासन ने किया खंडन, कहा- सिसोदिया सुरक्षित हैं
बता दें, बुधवार को आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि केंद्र सरकार के षड्यंत्रों के कारण मनीष सिसोदिया जेल में है. यह बात पता चल रहा है कि उन्हें किसी षड्यंत्र के तहत तिहाड़ की एक नंबर जेल में रखा गया है. जबकि, नियम के अनुसार पहली बार अंडर ट्रायल लोगों को जेल नंबर एक में नहीं रखा जाता है. सबसे खतरनाक और पेशेवर अपराधियों को उसमें रखा जाता है. इनमें कई खतरनाक अपराधी मानसिक रूप से बीमार हैं, जो छोटे से इशारे पर किसी की भी हत्या कर सकते हैं. वहीं, AAP के इन आरोपों का तिहाड़ जेल प्रशासन ने खंडन किया है.