दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

जमीनी के साथ-साथ सोशल मीडिया की चुनौतियों से निपटने के लिए भी AAP की तैयारी - सोशल मीडिया

खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. बीते दिन पार्टी मुख्यालय में एके ऐप लॉन्च करते समय भी मुख्यमंत्री ने इसका जिक्र किया था कि हम सोशल मीडिया में ऑर्गेनिक तरीके से काम करते हैं.

आम आदमी पार्टी

By

Published : Oct 18, 2019, 8:49 AM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी अपने सोशल मीडिया कैम्पेन को लेकर भी जानी जाती रही है. आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पार्टी जमीन के साथ-साथ सोशल मीडिया में भी अपनी मजबूती बनाने में जुट गई है.

सोशल मीडिया की चुनौतियों से निपटने के लिए 'आप' की तैयारी

बता दें कि आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम अन्ना आंदोलन के समय से ही काफी सक्रिय रही है. दिन-ब-दिन सोशल मीडिया की चुनौतियां भी बढ़ रही हैं और इन्हीं चुनौतियों को ध्यान में रखते हुए आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी सोशल मीडिया में अपनी मजबूती को सशक्त बनाने में जुटी हुई है.

सीएम खुद करते हैं मॉनिटरिंग

खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया की गतिविधियों की मॉनिटरिंग करते रहते हैं. बीते दिन पार्टी मुख्यालय में AK ऐप लॉन्च करते समय भी मुख्यमंत्री ने इसका जिक्र किया था कि हम सोशल मीडिया में ऑर्गेनिक तरीके से काम करते हैं. उनका निशाना सीधे तौर पर भारतीय जनता पार्टी के आईटी सेल की तरफ था. मुख्यमंत्री ने इसका भी जिक्र किया कि इस ऐप में अलग से एक सेक्शन है, प्रोपेगंडा वर्सेस ट्रूथ. इसके जरिए पार्टी की सोशल मीडिया टीम उनको जवाब देगी, जो आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल के प्रति प्रोपेगंडा फैला रहे हैं.

गौर करने वाली बात यह भी है कि आम आदमी पार्टी की सोशल मीडिया टीम पहले पार्टी मुख्यालय से ही काम करती थी, लेकिन कुछ दिन पहले ही वह पूरी टीम मुख्यमंत्री आवास के पास के कार्यालय में शिफ्ट हो गई है. स्पष्ट है, अरविंद केजरीवाल सीधे तौर पर सोशल मीडिया टीम की मॉनिटरिंग देखते हैं.

अब देखने वाली बात होगी सोशल मीडिया में खुद को सशक्त बनाने की 'आप' की कोशिश और इसमें सीधे तौर पर अरविंद केजरीवाल की भूमिका आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कितने महत्वपूर्ण रूप से सामने आती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details