दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP का भाजपा पर बड़ा आरोप, कहा- गरीबों की झुग्गियों को तोड़ उन्हें कर रही बेघर - अतिशी और सौरभ भारद्वाज

AAP allegation on BJP : AAP का कहना है कि केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में गरीब लोगों की झुग्गी को तोड़ रही है. 9 जनवरी को बैठक कर यह आदेश दिया गया है कि दिल्ली से सारी झुग्गियों को हटाया जाए.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Jan 12, 2024, 12:46 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली से झुग्गियों को हटाए जाने को लेकर आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा है. मंत्री आतिशी और सौरभ भारद्वाज ने मोदी सरकार पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि, "केंद्र की मोदी सरकार दिल्ली में गरीब लोगों की झुग्गियों को तोड़ रही है. राजधानी से झुग्गियों को हटा कर उसमें रहने वाले गरीब लोगों को बेघर किया जा रहा है. इस कड़ाके की ठंड में कई लोग बेघर हो गए हैं."

दिल्ली सरकार में मंत्री आतिशी का कहना है कि, एक तरफ चुनाव से पहले मोदी जी कहते हैं जहां झुग्गी वहीं मकान, लेकिन चुनाव होते ही अपना वादा भूल जाते हैं. 9 जनवरी को केंद्र ने पीएमओ में एक बैठक बुलाई. जिसकी अध्यक्षता तरुण कपूर ने की इस बैठक में दिल्ली एमसीडी, एएसआई, एलएनडीओ, रेलवे समेत कई एजेंसी को बुलाया गया था. बैठक में यह आदेश दिया गया है कि दिल्ली से सारी झुग्गियों को हटाया जाए."

आतिशी का ये भी कहा कि, कालकाजी में जनवरी 2023 में नोटिस जारी किया गया था. कालकाजी में जो लोग झुग्गियों में रह रहे थे उन्हें वहां से हटा दिया गया. पहले केंद्र ने कहा था जहां झुग्गी वहीं मकान, लेकिन कालकाजी में रह रहे लोगों की झुग्गियों को तोड़कर कुछ लोगों को नरेला में फ्लैट देने की बात कही गई. जो लोग कालकाजी में रह रहे हैं अपने बच्चों को वहां पढ़ा रहे हैं और नौकरी कर रहे हैं वो नरेला में क्या करेंगे. सफदरजंग रेलवे स्टेशन पर झुग्गियों उजाड़ने की कोशिश की गई."

मंत्री सौरव भारद्वाज ने कहा कि, "अप्रैल 2023 में केंद्र सरकार की डीडीए के द्वारा जब दिल्ली के अंदर झुग्गियों को तोड़ा जा रहा था. तब खुद सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि इन पर रोक लगनी चाहिए, सरोजिनी नगर में 200 झुग्गी तोड़ने के लिए डीडीए पहुंचा था. जब सुप्रीम कोर्ट ने इनको फटकार लगाई तब वहां पर रोक लगी थी. जी-20 के दौरान धौला कुआं पर इन लोगों ने झुग्गियों पर बुलडोजर की कार्यवाही की. वहां से लोगों को बेघर कर दिया. उसके बाद महरौली की गोसिया कॉलोनी में भी हजारों लोगों को बेघर किया गया. जबकि मेहरौली वाले मामले में हाई कोर्ट का स्टे ऑर्डर था. स्टे आर्डर को नजर अंदाज करते हुए झुग्गियों को तोड़ा गया."

भारद्वाज ने कहा, तुगलकाबाद में एएसआई के द्वारा बुलडोजर चलाया गया. रिपोर्ट के अनुसार करीब ढाई लाख लोग वहां से बेघर हुए हैं. इसी प्रकार इन लोगों ने सुंदर नगरी नर्सरी के पास एक क्लस्टर कॉलोनी को उजाड़ दिया. वहां पर वकीलों और अधिकारियों के साथ मिलकर यह कार्रवाई की गई. जी-20 के दौरान भी झुग्गियों को तोड़ा गया. यह लोग दिल्ली में झुग्गियां नहीं चाहते हैं."

ABOUT THE AUTHOR

...view details