नई दिल्ली: वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में कम हो रही हेल्थ केयर वर्कर्स की भागीदारी के बीच दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि केंद्र सरकार को इसके प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वैक्सीन के प्रति लोगों की चिंता सामने आ रही है.
'सामने आए स्वास्थ्य मंत्रालय'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वैक्सीन से जुड़े तकनीकी लोगों और स्वास्थ्य मंत्रालय को जनता के सामने आकर जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को लोगों के जहन में उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए, ताकि लोगों का भरोसा बढ़े और भरोसा बढ़ेगा तभी लोग वैक्सीन लगवाने आएंगे. अगर भरोसा कम रहेगा तो कम लोग ही वैक्सीन लगवाएंगे.