दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वैक्सीन में लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए काम करे केंद्र सरकार: सौरभ भारद्वाज - कोरोना वैक्सीन पर सौरभ भारद्वाज का बयान

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने मांग की है कि केंद्र सरकार वैक्सीन में आम लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए काम करे. उन्होंने इसे लेकर चिंता जाहिर की कि वैक्सीन में लोगों का विश्वास कम हो रहा है.

AAP advice to the central government
आप की केंद्र सरकार को सलाह

By

Published : Jan 18, 2021, 7:06 PM IST

नई दिल्ली: वैक्सीनेशन की प्रक्रिया में कम हो रही हेल्थ केयर वर्कर्स की भागीदारी के बीच दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने मांग की है कि केंद्र सरकार को इसके प्रति लोगों का भरोसा बढ़ाने के लिए काम करना चाहिए. आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने इसे लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में कहा कि वैक्सीन के प्रति लोगों की चिंता सामने आ रही है.

आप की केंद्र सरकार को सलाह


'सामने आए स्वास्थ्य मंत्रालय'
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि वैक्सीन से जुड़े तकनीकी लोगों और स्वास्थ्य मंत्रालय को जनता के सामने आकर जानकारी देनी चाहिए. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय को लोगों के जहन में उठ रहे सवालों का जवाब देना चाहिए, ताकि लोगों का भरोसा बढ़े और भरोसा बढ़ेगा तभी लोग वैक्सीन लगवाने आएंगे. अगर भरोसा कम रहेगा तो कम लोग ही वैक्सीन लगवाएंगे.

ये भी पढ़ें-संजय सिंह का दावा, हिंदू वाहिनी के सदस्य ने दी जिंदा जलाने की धमकी

'कम होता कॉन्फिडेंस बढ़ाएं'
सौरभ भारद्वाज ने यह भी कहा कि सरकार को कॉन्फिडेंस बिल्डिंग पर काम करना चाहिए. उन्होंने कहा कि जब वैक्सीन नहीं आई थी, तब लोग हमें फोन करके पूछते थे कि वैक्सीन कब आएगी. जनता वैक्सीन लगवाने के लिए बेचैन थी. लेकिन अब जबकि लोग पीछे हट रहे हैं तो ऐसे में केंद्र सरकार को कम होते कॉन्फिडेंस को बढ़ाने पर फोकस करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details