नई दिल्ली/लखनऊःउत्तर प्रदेश में राजनीतिक ताकत बढ़ाने में जुटी आम आदमी पार्टी ने यहां भी दिल्ली फार्मूले को अपनाया है. पार्टी दिल्ली की तर्ज पर यहां भी अपना कुनबा बढ़ाने के लिए बुद्धिजीवियों को एकजुट करने में जुटी है. इसके तहत सेवानिवृत्त अधिकारियों, फिल्मी दुनिया से जुड़े लोग, क्षेत्रीय कलाकारों, अधिवक्ताओं, पत्रकारों व समाज सेवा के क्षेत्र में जुटे लोगों को पार्टी से जोड़ा जा रहा है.
बढ़ रहा है पार्टी का कुनबा
आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सभाजीत सिंह की माने तो पार्टी की प्रदेश में सक्रिय सदस्यों की संख्या 50 लाख से अधिक हो गई है. ऐसे लोगों को जोड़ा जा रहा है जो जनता के बीच जाकर उन्हें दिल्ली की केजरीवाल सरकार के फार्मूले विशेषकर मुफ्त पानी बिजली मोहल्ला क्लीनिक वह प्राथमिक स्कूलों के आधुनिकीकरण को समझा सकें. पार्टी ने पंचायत चुनाव में भी केजरीवाल मॉडल बनाम योगी मॉडल को मुद्दा बनाया है.