नई दिल्ली: एक दिन पहले ही कूड़ा सफाई मामले में निगम पर 180 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाने के बाद आज आम आदमी पार्टी एक नए आरोप के साथ सामने आई है. रविवार को पार्टी मुख्यालय में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आम आदमी पार्टी के निगम प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि बीते दिन के हमारे आरोपों पर मेयर ने कोई भी ऑडिट रिपोर्ट न होने की बात कही है, लेकिन हमारे पास वो ऑडिट रिपोर्ट है.
नॉर्थ एमसीडी से जुड़ा है मामला
इसी ऑडिट रिपोर्ट के हवाले से दुर्गेश पाठक ने एमसीडी पर एक और आरोप लगाया. यह पूरा मामला उत्तरी दिल्ली नगर निगम से जुड़ा हुआ है. दरअसल, कूड़े के निस्तारण के दौरान उससे अलग किए गए रोड़ी-पत्थरों को निगम कूड़े के पहाड़ से अलग भेजती है और इसके लिए प्रति टन के हिसाब से प्राइवेट कम्पनियों को हायर किया जाता है. दुर्गेश पाठक ने कहा कि इसके लिए नॉर्थ एमसीडी बिना किसी टेंडर 3250 रुपये प्रति टन खर्च करती रही.