नई दिल्ली:पार्षदों की खरीद-फरोख्त को लेकर आप नेताओं के बीजेपी पर लगाए गए आरोपों को लेकर पूरा मामला गरमा गया है. इसको लेकर मंगलवार को बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर पूरे मामले पर आप नेताओं को सबूत देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि यह लोग झूठे आरोप लगाकर हर बार भाग जाते हैं. अरविंद केजरीवाल और आप के नेताओं की फितरत यही है. आप की महिला नेता शिखा गर्ग बीजेपी के पार्षदों के घर गई थी ना कि बीजेपी नेताओं ने आप के पार्षदों को फोन किया.
दरअसल, बीते दिनों आप राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने बीजेपी नेता योगेंद्र चांदोलिया पर पार्षदों की खरीद-फरोख्त में शामिल होने का गंभीर आरोप लगाया था. इसके बाद अब बीजेपी के नेता ने एंटी करप्शन ब्यूरो में शिकायत कर दी है.
पूरे मामले पर बीजेपी के सांसद रमेश बिधूड़ी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बीजेपी का पक्ष रखते हुए कहा कि आप लोगों के बारे में नहीं सोच रही है. चुनाव में महज 2-3% ज्यादा वोट लेकर सत्ता में आई AAP अरविंद केजरीवाल की फितरत से बाज नहीं आई है. आरोप लगा कर भाग रही है.