नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की विधायक और प्रवक्ता आतिशी ने भारतीय जनता पार्टी पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि जब तक हर झुग्गी वालों को उनकी झुग्गी की जगह पर मकान नहीं मिल जाता, तब तक किसी भी झुग्गी पर बुलडोजर नहीं चलने देंगे. अरविंद केजरीवाल सहित पूरी आम आदमी पार्टी झुग्गी वालों के साथ है. (AAP accuses BJP of cheating slum dwellers)
आतिशी ने कहा एमसीडी चुनाव के दौरान जिस दिन कोड ऑफ कंडक्ट लगना था. उससे एक दिन पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप के कुछ निवासियों को मकान के कागज दिए. पीएम ने कहा था कि जैसे इन लोगों को मकान के कागज दिए, दिल्ली में ने झुग्गी में रहने वाले लोगों को जहां झुग्गी होगी, वहां मकान दिया जाएगा. इस आधार पर भाजपा ने जेजे कॉलोनी झुग्गी क्लस्टर इलाकों में जाकर वोट मांगे कि जहां पर आपकी झुग्गी है वहां भाजपा आपको पक्का मकान देगी.