नई दिल्ली: दिल्ली के विकासपुरी इलाके के आप विधायक महेंद्र यादव का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और सुर्खियां भी बटोर रहा है, जिसमें आप विधायक पार्षद प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने के दौरान एक जगह यह कहते दिख रहे हैं कि अगर (Viral Video of AAP MLA) आप आम आदमी पार्टी को वोट नहीं देंगे तो आपके यहां की नाली की सफाई नहीं होगी. अब इस मामले ने जब तूल पकड़ा है तो विधायक जी से इस मुद्दे को लेकर सवाल पूछा गया. विधायक जी ने कहा कि यह बीजेपी की डरपोक राजनीति है. उन्होंने जनता को कुछ भी धमकी भरे लहजे में नहीं कहा है. उन्होंने यह भी कहा कि महेंद्र यादव को जनता जो चाहे कह सकती है, लेकिन महेंद्र यादव इस तरह से ना ही जनता को धमकी दे सकता है और ना ही जनता का अपमान कर सकता है.
उनका दावा है कि वीडियो में उन्होंने बीजेपी की जगह आप पार्षद को जिता कर लाने की बात कही थी. तभी नालियों की सफाई हो पाएगी वरना नहीं होगी. उन्होंने कहा कि नाली की सफाई का काम विधायक के जिम्मे आता ही नहीं है. उन्होंने मंच पर पार्षद प्रत्याशी का कान पकड़कर लोगों को कहा कि आप एक बार जिता दो और तब तो यूं कान पकड़कर भी उससे काम करा लूंगा. इस बात को विधायक ने स्वीकार किया. वहीं आप प्रत्याशी अशोक पांडेय से जब इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने भी वीडियो की सच्चाई पर सवाल उठाया और कहा कि विधायक जी ने आप प्रत्याशी को चुनाव न जीतने के हालात में सफाई पर पड़ने वाले असर के बारे में कहा था. हालांकि पार्षद प्रत्याशी इस बात को सिरे से नकार गए कि मंच पर आप विधायक ने उनका कान पकड़कर सफाई कराने की बात कही थी. वहीं विकासनगर की जिस कॉलोनी में दो दिन पहले आप की यह चुनावी सभा थी, वहां के लोगों की भी राय अलग-अलग है. कुछ लोगों का कहना है कि विधायक जी का इस तरह से सरेआम कहना सही नहीं है और कहीं न कहीं इस मुद्दे को जनता चुनाव में याद रखेगी. वही आप विधायक द्वारा विकास का काम नहीं कराए जाने को लेकर भी लोग सवाल उठा रहे हैं.