नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता शनिवार को उपराज्यपाल विनय सक्सेना के घर के बाहर जमा हुए. कार्यकर्ता 11 बजे के बाद से छिटपुट आने लगे थे. सुबह 11.45 पर विधिवत प्रदर्शन शुरू हो गया जो दोपहर 1.15 तक चला. प्रदर्शनकारियों के हाथों में तख्तियां और बैनर थे, जिनपर लिखा हुआ था- 'LG साहब शर्म करो, संविधान की हत्या बंद करो.'
आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली को नया मेयर (MCD Mayor election postponed) मिलना था, लेकिन एमसीडी में शपथग्रहण समारोह शुरू होने के साथ ही हंगामा हो गया. सदन में बीजेपी और आप पार्षदों के बीच हाथापाई के साथ ही जमकर लात-घूंसे भी चले. इन सबके बीच एमसीडी सदन की बैठक अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दी गई. आज यानी शनिवार को दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के आवास के बाहर आम आदमी पार्टी के विधायक और निगम पार्षद हाथों में तख्ती बैनर लेकर धरना-प्रदर्शन करने पहुंचे थे.