नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी से जुड़े कई कार्यकर्ताओं ने बीजेपी का दामन थामा. बीजेपी नेता विजेंद्र गुप्ता और तरुण चुग ने इन सभी का पटका पहनाकर पार्टी में स्वागत किया.
AAP नेताओं ने थामा BJP का दामन इस अवसर पर बीजेपी के राष्ट्रीय मंत्री और दिल्ली के सह प्रभारी तरुण चुग ने कहा कि आज बीजेपी परिवार का लगातार विस्तार होता जा रहा है और बीजेपी विश्व की सबसे बड़ी लोकतांत्रिक पार्टी बन चुकी है. ऐसा इसलिए है क्योंकि बीजेपी ही एकमात्र ऐसा दल है जहां कार्यकर्ताओं को प्रमुखता दी जाती है.
उन्होंने कहा-
यहां एक चाय वाला भी देश का प्रधानमंत्री बन सकता है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राष्ट्रवादी विचारधारा से प्रेरित होकर देश के लिए 24 घंटे सातों दिन काम करते हैं. उनकी जिम्मेदारी और आस्था से देश के करोड़ों लोग प्रभावित होते रहे हैं और उसी का परिणाम है कि भारतीय जनता पार्टी का लगातार विस्तार हो रहा है.
बीजेपी में आए हुए कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में पार्टी में शामिल होने वाले कार्यकर्ता भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कंधे से कंधा मिलाकर काम करेंगे और दिल्ली की सत्ता से केजरीवाल को उखाड़ फेकेंगे.
'सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास'
इस अवसर पर नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बीजेपी एकमात्र ऐसी पार्टी है जो सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास के साथ काम करती है. हमारी व्यवस्था ऐसी है कि हम कार्यकर्ता को ही सर्वोपरि मानते हैं. यही कारण है कि बड़ी संख्या में अन्य दलों के कार्यकर्ता बीजेपी परिवार में शामिल हो रहे हैं.