दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वैक्सीनेशन पर सियासत: कोरोना टीका निर्यात के खिलाफ प्रदर्शन करेगी AAP - कोरोना वैक्सीन के निर्यात के विरोध में मार्च

सभी देशवासियों को वैक्सीन लगाने के बजाय विदेशों में इसके निर्यात के विरोध में आम आदमी पार्टी बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाली है. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में AAP नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

aam-aadmi-party-will-protest-and-march-against-covid-vaccine-exportation
सभी देशवासियों को वैक्सीन लगाने के बजाय विदेशों में इसके निर्यात के विरोध में आम आदमी पार्टी बुधवार को भाजपा मुख्यालय पर प्रदर्शन करने वाली है. इस प्रदर्शन में बड़ी संख्या में AAP नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे.

By

Published : Apr 6, 2021, 8:50 PM IST

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं. दिल्ली में ही हर दिन साढ़े 3-4 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं. इसे देखते हुए बड़े स्तर पर वैक्सीनेशन की मांग की जा रही है. इसी क्रम में दिल्ली की सत्ताधारी आम आदमी पार्टी ने केंद्र पर इसे लेकर सवाल उठाया है कि केंद्र सरकार सभी देशवासियों को वैक्सीन लगाने के बजाय विदेशों में वैक्सीन भेज रही है.

वैक्सीनेशन पर सियासत

भाजपा मुख्यालय तक प्रोटेस्ट मार्च

इस मुद्दे को लेकर आम आदमी पार्टी अब सड़क पर उतर रही है. बुधवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता पार्टी मुख्यालय से भाजपा मुख्यालय तक प्रोटेस्ट मार्च करेंगे. इसके जरिए वे केंद्र सरकार के इस कदम का विरोध करेंगे कि सभी देशवासियों को वैक्सीन देने से पहले विदेशों में बड़े स्तर पर वैक्सीन का निर्यात क्यों किया जा रहा है. कैबिनेट मंत्री गोपाल राय ने आज इसे लेकर सवाल उठाया.

सीएम ने लिखा था पीएम को पत्र

आपको बता दें कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीते दिन ही प्रधानमंत्री मोदी को पत्र लिखकर मांग की थी कि वैक्सीनेशन की उम्र सीमा में पाबंदी हटाई जाए और सभी को वैक्सीन लगाई जाए. वहीं पार्टी प्रवक्ता राघव चड्ढा ने कल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए कहा था केंद्र सरकार अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर छवि चमकाने के लिए देशवासियों की जान की कीमत पर वैक्सीन का निर्यात कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details