नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी अब हर वार्ड व मंडल में 2600 से अधिक स्थान पर हर माह के पहले मंगलवार को सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का पाठ कराएगी. इसके लिए संगठन भी बनाया गया है. दिल्ली सरकार में मंत्री सौरभ भारद्वाज ने कहा कि पार्टी और पार्टी की विधायकों द्वारा सुंदरकांड का पाठ कराया जाता था. दिल्ली के अंदर आम आदमी पार्टी की ओर से संगठन बनाया गया है.
16 जनवरी, मंगलवार को दिल्ली के सभी विधानसभाओं में आम आदमी पार्टी का संगठन वहां के विधायक, पार्षद व अन्य पदाधिकारियों के साथ सुंदरकांड के पाठ का आयोजन करेगा. उन्होंने दिल्ली के लोगों से सुंदरकांड पाठ के कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की.
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने दिल्ली के लोगों को मकर संक्रांति की बधाई देते हुए कहा कि हर महीने मंगलवार को विधानसभा, वार्ड और मंडल स्तर पर सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया जाएगा. 2600 से अधिक स्थानों पर हर महीने इस तरह का कार्यक्रम किया जाएगा. 16 जनवरी को पहले दिन सिर्फ सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा. अभी फिलहाल दिल्ली में ही इस सुंदरकांड पाठ की शुरुआत की जा रही है और यह निरंतर चलता रहेगा.
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के लिए दी बधाई
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सौरभ भारद्वाज ने राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण आने पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. हालांकि उन्होंने कहा कि उन्हें कोई निमंत्रण नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि राम मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा हो रही है. यह सभी के लिए खुशी की बात है और आम आदमी पार्टी सभी को इसके लिए बधाई देती है. हम लोग बहुत खुश हैं. मेरी पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से बात हुई थी. उसे दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कहा गया था कि वह अपना समय बुक कर लें.