नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने ICU बेड को लेकर एक बार फिर केंद्र पर हमला बोला है. उन्होंने कहा है कि पांच दिन हो चुके हैं, लेकिन अभी तक केंद्र सरकार ने एक भी आईसीयू बेड दिल्ली सरकार को नहीं दिया गया है. बल्कि केंद्रीय स्वास्थ्य विभाग की वेबसाइट से पता चला है कि केंद्र से जो 750 आईसीयू बेड मिलने वाले हैं, उनकी संख्या घटा कर अब 400 कर दी गई है.
दिल्ली वालों से मजाक कर रही बीजेपी
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि बीजेपी दिल्ली वालों के साथ ऐसे समय में इस तरह का मजाक कर रही है, जब सभी लोग एक साथ मिल कर दिल्ली की सेवा करने की भावना रखते हैं. उन्होंने कहा कि मैं भाजपा के वरिष्ठ नेताओं और केंद्रीय गृहमंत्री से पूछना चाहता हूं कि जो 750 आईसीयू बेड देने का वादा किया गया था, वह आईसीयू बेड कहां हैं?
अमित शाह ने दिया था आश्वासन
उन्होंने कहा कि बीते रविवार गृहमंत्री अमित शाह जी की ओर से आश्वासन दिया गया था कि 24 घंटे के भीतर दिल्ली सरकार को 250 आईसीयू बेड मुहैया कराए जाएंगे. इसी तरह प्रतिदिन 250 आईसीयू बेड जोड़कर कुल 750 आईसीयू बेड दिल्ली सरकार को मुहैया कराने का आश्वासन दिया गया था. भाजपा के तमाम लोग ढोल पीट-पीट कर अपने आप को शाबाशी दे रहे थे कि अमित शाह जी ने दिल्ली सरकार के ऊपर और दिल्ली की जनता के ऊपर बहुत बड़ा एहसान कर दिया है. लेकिन एक बेड भी अभी तक नहीं मिला है.
आदेश गुप्ता के ट्वीट का जवाब
सौरभ भारद्वाज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की ओर से भाजपा के दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता जी के आधार पर एक ट्वीट किया गया है, जिसमें उन्होंने पूछा है कि दिल्ली सरकार कोई एक मोहल्ला क्लीनिक बता दे, जहां मुफ्त कोरोना के टेस्ट हो रहे हैं. उन्होंने बताया कि मैंने उनको ट्विटर के माध्यम से जवाब दिया है, हालांकि दिल्ली में विभिन्न जगहों पर मोहल्ला क्लीनिकों में मुफ्त कोरोना टेस्ट हो रहे हैं. मैंने उन्हें मेरी ही विधानसभा के एक मोहल्ला क्लीनिक का पता बताया है. उन्होंने आदेश गुप्ता से प्रश्न पूछते हुए कहा कि वो किस दिन आ रहे हैं. मैं खुद उनका स्वागत करने के लिए मोहल्ला क्लीनिक पर मौजूद रहूंगा.
झूठ फैला रही भाजपा
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी को ऐसा लगता है कि इस प्रकार का झूठ जनता के बीच में फैला कर वह अपनी जिम्मेदारियों से बच जाएंगे. मैंने तो उनके प्रश्न का जवाब दे दिया, परंतु मैं आदेश गुप्ता जी से और पूरी भारतीय जनता पार्टी से पूछना चाहता हूं कि जो 750 आईसीयू बेड 5 दिन पहले भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और देश के गृह मंत्री अमित शाह जी के द्वारा देने का वादा किया गया था, वह आईसीयू बेड कहां हैं?