दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

POK में सेना की कार्रवाई को AAP का समर्थन, 'हर कदम पर सेना के साथ हैं'

भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. इस पर आम आदमी पार्टी ने भारतीय सेना का समर्थन किया है. राघव चड्ढा ने कहा कि हर कदम पर सेना के साथ खड़े हैं.

POK में सेना के कार्रवाई को AAP का समर्थन

By

Published : Oct 20, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Oct 20, 2019, 8:32 PM IST

नई दिल्ली: पीओके के तंगधार सेक्टर में भारतीय सेना ने आतंकी ठिकानों पर बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. आम आदमी पार्टी ने इस सैन्य कार्रवाई का समर्थन किया है और हर कदम पर सेना के साथ खड़े होने की बात कही है.

POK में सेना के कार्रवाई को AAP का समर्थन
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता राघव चड्ढा से जब इस सैन्य कार्रवाई पर प्रतिक्रिया ली गई, तो उन्होंने हर कदम पर सेना के साथ खड़े होने की बात कही, वहीं यह भी कहा कि भारतीय सेना राजनीति से अलग है.

सेना के साथ खड़ी है 'आप'
राघव चड्ढा ने कहा कि भारतीय सेना के साथ आम आदमी पार्टी सदैव खड़ी है. हमारा उनके प्रति बहुत आदर है और यह राजनीति से परे है. राघव ने यह भी कहा कि हमारे देश की सेना आतंकियों को कठोर से कठोर जवाब देने में सक्षम है और वह जो भी निर्णय लेगी. उसके साथ आम आदमी पार्टी और अरविंद केजरीवाल कंधे से कंधा मिलाकर खड़े हैं. राघव ने भारतीय सेना को जरूरत के समय हर कदम पर सहायता की भी बात कही.

प्रेस कॉफ्रेस के दौरान राघव चड्ढा
आम आदमी पार्टी की तरफ से इस सैन्य कार्रवाई के समर्थन की प्रतिक्रिया इस महीने में काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि पहले सर्जिकल स्ट्राइक के समय अरविंद केजरीवाल ने इसे लेकर सवाल उठाया था और इस पर सबूत की मांग तक कर दी थी, जिसके बाद उन्हें काफी फजीहत झेलनी पड़ी थी. लेकिन उसके बाद से सेना के प्रति आम आदमी पार्टी के सुर बदलने लगे और अब पार्टी के प्रवक्ता ने इस सैन्य कार्रवाई का न सिर्फ समर्थन किया है, बल्कि हर कदम पर सहायता की बात भी कही है.
Last Updated : Oct 20, 2019, 8:32 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details