नई दिल्ली: दिल्ली प्रदेश भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड में 26 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया है. जिस पर आज आम आदमी पार्टी नेता जवाब देने से बच रहे हैं. एक कार्यक्रम में जब दिल्ली जल बोर्ड के उपाध्यक्ष राघव चड्ढा से ये सवाल किया गया तब वो इसे टालते हुए नजर आए. वहीं आम आदमी पार्टी के किसी अन्य नेता की भी इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
भाजपा ने दिल्ली जल बोर्ड में घोटाले का आरोप लगाया भाजपा मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही
राघव चड्ढा ने एक तरफ जहां इस सवाल पर कोई जवाब नहीं दिया तो वहीं अक्सर ट्वीट कर अपना पक्ष रखने वाले आप नेताओं ने इस पर अब तक कोई ट्वीट नहीं किया है. उधर भाजपा इसे लेकर लगातार हमलावर है और मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग कर रही है. दिल्ली प्रदेश भाजपा अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने इसी कथित घोटाले की बिनाह पर दिल्ली जल बोर्ड को दलाली जलबोर्ड की संज्ञा दी है.
ये भी पढ़ें:-उत्तम नगर के बदहाल DSIDC कॉम्प्लेक्स की ओर नहीं प्रशासन का ध्यान
भाजपा ने आरोप लगाया है कि पिछले पांच सालों में दिल्ली जल बोर्ड में करीब 26, हजार करोड़ रुपये का घोटाला हुआ है. पार्टी का कहना है कि इस 26 हजार का रिकॉर्ड दिल्ली जल बोर्ड में अपने बजट तक में नहीं दिया गया है जबकि ये पैसा लोन का पैसा था. मसले पर अब तक सभी को आम आदमी पार्टी के पक्ष का इंतजार है.