नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति गौतम अडानी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं ने रविवार को जमकर प्रदर्शन किया. आप कार्यालय से कुछ ही दूरी पर पार्टी कार्यकर्ता जुटना शुरू हो गए और हाथ में बैनर लिए मोदी अडानी का विरोध जताते दिखे. खास बात है कि यहां एक स्टेज भी बनाया गया, जहां से आप के सीनियर लीडरों ने आप कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. आप की ओर से गुजरात और राजस्थान में भी मोदी अडानी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया.
इन प्रदर्शनों के माध्यम से आप के कार्यकर्ता ने कहा कि अडानी का मॉरीशस में 6 कंपनी एक पते पर चल रहा है और कंपनी क्या करती है, इसकी जानकारी नहीं है. इन कंपनी में 42 हजार करोड़ लगाया गया. यह काला धन किसका है? देश के प्रधानमंत्री दुनिया को बताए कि यह 42 हजार करोड़ में उनका कितना हिस्सा है. दिल्ली में आयोजित धरना प्रदर्शन में दिल्ली सरकार में मंत्री और एमसीडी में आप की मेयर पद की उम्मीदवार शैली ओबेरॉय भी शामिल हुई. इस दौरान कार्यकर्ताओं ने मोदी अडानी भाई-भाई के जोरदार नारे लगाए. साथ ही सभी ने जेसीएस से जांच कराने की मांग की.
क्या बोले एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठकःदिल्ली में आप विधायक और एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक ने कहा कि मुझे याद है जब अन्ना आंदोलन चल रहा था तब हम पूरे देश में प्रोटेस्ट करते थे, अरेस्ट होते थे. तब यह कहा जाता था कि देश के सभी संसाधन जमीन कांग्रेस अंबानी को दे देंगे. 2014 में मोदी आए और अपने साथ एक और अंबानी लेकर आए. इनका नाम है गौतम अडानी. दुर्गेश ने कहा कि अडानी साल 2014 तक दुनिया में अमीरों की लिस्ट देखे तो वह 600 से ज्यादा था, लेकिन आज एक सप्ताह तक बात करें तो उनकी आमदनी कई हजार गुना करोड़ बढ़ी और आज वह दुनिया के दूसरे सबसे ज्यादा अमीर व्यक्ति हैं.
उन्होंने कहा कि बीते छह साल में देश में जब अन्य काम करने वाले लोगों की इतनी जल्दी तरक्की नहीं हुई तो अडानी की कैसे हुई यह सोचने के साथ गंभीर विषय है. कोरोना के बाद तो लोगों की जेब ढीली हो गई लेकिन अडानी का पैसा बढ़ता ही जा रहा है. यह कैसे मुमकिन हो रहा है. यह ऐसे मुमकिन हुआ क्योंकि मोदी ने पूरा देश अडानी को दे दिया, रोड, फ्लाईओवर, बिजली, एयरपोर्ट सहित सबकुछ अडानी को दे दिया. दुर्गेश ने कहा कि अभी एक रिपोर्ट आई है, जिसमें पता चला कि अदानी बिजनेस कैसे करता है. मॉरीशस में 6 कंपनी एक ही पते पर सभी फर्जी है. मोदी ने एक फर्जी आदमी को पूरा देश दे दिया. देशवासी यह सुन लें कि जिस दिन यह भागा पूरा देश नीचे गिर जाएगा.