नई दिल्ली:केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा शराब घोटाले में दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. इधर, सोमवार को दोपहर 12 बजे आम आदमी पार्टी (आप) के द्वारा भाजपा के राष्ट्रीय कार्यालय तक विरोध प्रदर्शन करने का ऐलान किया गया था. आप दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष गोपाल राय ने ऐलान किया था कि मनीष सिसोदिया ने हर समय अपना फर्ज अदा किया है. अब हम सभी को अपना फर्ज अदा करने का समय आ गया है. मनीष की फर्जी गिरफ्तारी के खिलाफ आप सभी लोग दोपहर 12 बजे अपनी-अपनी विधानसभाओं से 200 कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा कार्यालय पर विरोध प्रदर्शन करने जरूर पहुंचे.
हालांकि, इस ऐलान का असर आम आदमी पार्टी कार्यालय के बाहर नहीं देखने को मिला. इसका अंदाजा आप इसी बात से लगा सकते हैं कि अगर सभी विधानसभा से अगर 200 कार्यकर्ता अगर प्रदर्शन करने के लिए पहुंचते तो इनकी संख्या 14 हजार होती. दिल्ली में 70 विधानसभा है. यहां संख्या सिर्फ सीमित रही. वह भी जब पुलिस के द्वारा डिटेन किया गया तो आधी से ज्यादा महिला कार्यकर्ता घर को लौट गई.
विधायक बोले, पुलिस ने आने नहीं दियाः आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि हम तो यहां पर प्रोटेस्ट के लिए आए हैं. भाजपा इतनी डर गई है कि वह हमारे कार्यकर्ता जो यहां अपने घर से यहां आने वाले थे. उन्हें घर पर ही रोक दिया गया. हम अन्याय के खिलाफ प्रदर्शन के लिए आए हैं. आगे भी हमारा विरोध जारी रहेगा.