नई दिल्ली: साउथ एमसीडी में बीते दिनों साल 2016-17 की ऑडिट रिपोर्ट को लेकर आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद, एन्टी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) पहुंच गई. आरोप है कि बीजेपी ने अधिकारियों के साथ मिलकर निगम में करोड़ों की हेराफेरी की है.
रिपोर्ट के आधार पर यहां भारतीय जनता पार्टी के नेताओं और अधिकारियों पर कार्रवाई करने की बात कही जा रही है.
'बीजेपी नेताओं ने किया भ्रष्टाचार'
नेता विपक्ष किशनवती ने कहा कि सालों से भारतीय जनता पार्टी निगम में राज कर रही है. साल 2016 में यहां योजनाओं के नाम हजारों करोड़ों रुपये खर्च हुए लेकिन इन योजनाओं का फायदा जनता को नहीं मिला. कई योजनाओं को जानबूझकर लेट किया गया ताकि भ्रष्टाचार किया जा सके. उन्होंने आरोप लगाया है कि बीजेपी नेताओं ने यहां अधिकारियों के साथ मिलकर भ्रष्टाचार किया है.