दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आबकारी नीति में बदलाव से BJP नेताओं की धन उगाही हुई खत्मः आतिशी - दिल्ली आबकारी नीति विरोध

नयी आबकारी नीति को लेकर आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और कालकाजी से विधायक अतिशी ने बीजेपी पर हमला बोला है. उन्होंने कहा कि शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दिल्ली सरकार ने नई आबकारी नीति लागू की है.

aam aadmi party mla atishi
आतिशी भाजपा निशाना

By

Published : Apr 2, 2021, 7:28 PM IST

नई दिल्लीःआम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और कालकाजी से विधायक अतिशी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए एक प्रेस वार्ता की. उन्होंने कहा कि राजधानी दिल्ली में शराब माफियाओं पर नकेल कसने के लिए दिल्ली सरकार ने नयी आबकारी नीति लागू की है, जिसको लेकर लगातार बीजेपी इसका विरोध कर रही है. इसके पीछे का यही कारण है कि अब बीजेपी नेताओं की धन उगाही का रास्ता पूरी तरीके से खत्म हो गया है.

आम आदमी पार्टी विधायक आतिशी का बीजेपी पर हमला

'बीजेपी शासित राज्यों में लीगल ड्रिंकिंग ऐज 18 साल'

बीजेपी पर हमला बोलते हुए आतिशी ने कहा कि बीजेपी नेताओं को इस बात से भी तकलीफ है कि दिल्ली में लीगल ड्रिंकिंग एज 21 कर दी गई है, जबकि कई बीजेपी शासित राज्यों में लीगल ड्रिंकिंग एज 21 साल से भी कम 18 साल है. उन्होंने कहा कि बीजेपी शासित प्रदेश गोवा, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक जैसे राज्यों में लीगल ड्रिंकिंग एज 18 साल है, जबकि इसके अलावा कई अन्य राज्यों में 21 साल है.

यह भी पढ़ेंः-नई आबकारी नीति के विरोध में दिल्ली महिला कांग्रेस ने सिसोदिया के आवास का किया घेराव

'बीजेपी नेताओं की कमाई का रास्ता हुआ बंद'

अतिशी ने कहा कि जब 21 साल की आयु के लोग पब, बार, रेस्टोरेंट में जाते हैं, तो बीजेपी नेताओं द्वारा रेस्टोरेंट, पब, बार वालों से हर महीने हफ्ता वसूली की जाती है, जिससे कि बीजेपी नेताओं के पास करोड़ों की उगाही होती है और हर महीने करोड़ों की कमाई करते हैं. उस कमाई का रास्ता नयी आबकारी नीति के आने के बाद पूरी तरीके से खत्म हो गया है, इसीलिए बीजेपी नेता इसका विरोध कर रहे हैं.

यह भी पढ़ेंः-आबकारी नीति के विरोध में राजघाट पहुंचे BJP नेता, AAP ने पूछा- गांधी से इनका क्या वास्ता

'दिल्ली में अलग-अलग जगहों पर शराब का चलता है अवैध कारोबार'

उन्होंने कहा कि दूसरी अहम बात यह है कि अभी तक दिल्ली में बहुत सी ऐसी जगह है, जहां पर शराब की दुकानें नहीं है. यही वजह है कि वहां गैरकानूनी शराब का कारोबार खूब चलता है. साल 2017 में दिल्ली महिला आयोग द्वारा नरेला में एक घर में चलाए जा रहे अवैध शराब कारोबार को लेकर छापेमारी भी की गयी थी.

घर में कई अवैध शराब की बोतले पाई गई थी. उन्होंने कहा कि इसी तरीके का दिल्ली में शराब का अवैध कारोबार चलता है और करोड़ों रुपया बीजेपी के नेताओं की जेब में जाता है. इसी कारण से बीजेपी नेता लगातार नयी आबकारी नीति का विरोध कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details