नई दिल्ली:दिल्ली विधानसभा में नगर निगम चुनाव में हो रही देरी को लेकर मंगलवार को प्रस्ताव लाया गया. इस प्रस्ताव पर विधानसभा में चर्चा की गई. इस दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि मैं इस प्रस्ताव का समर्थन करता हूं कि एमसीडी का चुनाव होना चाहिए. लेकिन बीजेपी के लोग होने नहीं देंगे. चुनाव के लिए अगर हमें कोर्ट जाना पड़े तो हम कोर्ट जाएंगे.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के इस बयान को उनकी पार्टी की कालकाजी विधायक आतिशी ने समर्थन किया है. आतिशी का कहना है कि, "ये स्वाभाविक है कि जिस दिन चुनावों की घोषणा होना था उस दिन चुनाव आयोग के पास पत्र आता है जिसमें चुनाव मत करवाईए क्यों, क्योंकि हम संसद में एक बिल ला रहे हैं जो निगम का एकीकरण करेगी. ये क्या है? ये भारतीय जनता पार्टी का डर है. उनको ये पता है कि जब भी दिल्ली में निगम के चुनाव होंगे जनता उन्हें निकाल के बाहर करने वाली है. इसलिए वो चुनाव नहीं करवा रहे हैं."
दिल्ली नगर निगम चुनाव को लेकर कोर्ट जा सकती है आम आदमी पार्टी आतिशी ने इसके अवाला बहुत सारे मुद्दों पर बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरा. उन्होंने कहा कि, "अब तो केंद्र ने सीधे एमसीडी को अपने अंदर ले लिया है. अब दिल्ली सरकार से क्या बातचीत हो रही है. केद्र सरकार ने कहा कि हमें दिल्ली सरकार की वजह से फंड की दिक्कत होती है, हम एमसीडी को अपने अंडर लेंगे. अब आपके अंडर आ गया अब तो आप ठीक से चला कर दिखाईए."
वहीं उन्होंने कहा कि' "हम उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द चुनाव हो अगर नहीं होता है तो हम बिल्कुल कोर्ट जाएंगे. कोर्ट से आदेश लेकर आएंगे." इसके अलावा आतिशी ने सर्विस विभाग को लेकर भी अपनी बार रखी. उन्होंने कहा कि सर्विस से जुड़े किसी भी मामले का जवाब विधनसभा में नहीं आता है. उन्होंने कहा कि विधनसभा अध्यक्ष के द्वारा बनाई गई समिती दो दिन के अंंदर अपनी रिपोर्ट विधानसभा अध्यक्ष को सौंप देगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप