नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी मुख्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मनीष सिसोदिया, गोपाल राय, राज्यसभा सांसद संजय सिंह, राष्ट्रीय प्रवक्ता अजॉय कुमार और पार्टी नेता जैस्मीन शाह की मौजूदगी में अपना मेनिफेस्टो जारी किया. उन्होंने इसे दिल्ली के लिए अपना सपना बताया.
मेनिफेस्टो लॉन्च करने के बाद उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को बेहतर बनाने के लिए हमने पहले जो वादे किए थे, उसे पूरा कर चुके हैं. अब सपनों वाली दिल्ली के रास्ते पर आगे बढ़ने के लिए ये मेनिफेस्टो लेकर आए हैं. मुख्यमंत्री ने इस मेनिफेस्टो के कवर पेज पर लिखी प्रस्तावना को पढ़ा और इसे संविधान की प्रस्तावना से प्रेरित बताया.
सबके लिए गरिमापूर्ण जीवन का संकल्प
मनीष सिसोदिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली के हर व्यक्ति के गरिमा पूर्ण जीवन और उसके परिवार में खुशहाली के उद्देश्य से सरकार चलाने का संकल्प रखती है. उन्होंने कहा कि किस प्रकार से सरकार की ओर से एक व्यक्ति और उसके परिवार का जीवन सरल और सुगम बनाने में मदद की जा सकती है, ये बीते 5 साल में हमने करके दिखाया है. सिसोदिया ने ये भी कहा कि ये घोषणा पत्र हमारा सपना है.
10 गांरटी और 28 वादे