नई दिल्ली: दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेताओं की लगातार गिरफ्तारी हो रही है. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के अधिवक्ता सेल के नेता ने पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर प्रदर्शन किया. आम आदमी पार्टी सड़क पर उतर आई है. दिल्ली में आम आदमी पार्टी के अलग-अलग लीगल सेल द्वारा सड़कों पर प्रदर्शन किया गया. कार्यकर्ताओं ने बीजेपी के राष्ट्रीय मुख्यालय के बाहर से प्रदर्शन शुरू किया और पटियाला हाउस कोर्ट गेट नंबर 4 के बाहर प्रदर्शन खत्म किया. इस प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में अधिवक्ता शामिल हुए और केंद्र सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.
मोदी सरकार बदलना चाहती है संविधान:आम आदमी पार्टी के लीगल सेल हेड संजीव नसीयर के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने पैदल मार्च निकाला और पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर जमकर नारेबाजी की. मीडिया से बात करते हुए आम आदमी पार्टी लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नसियर ने कहा है कि मौजूदा केंद्र सरकार मोदी सरकार देश के संविधान को बदलना चाहती है. लगातार संविधान के साथ छेड़छाड़ की जा रही है जिससे ऐसी घटनाएं सामने आ रही है. लोकतंत्र में लोगों की आवाज को दबाया जा रहा है जो इनके खिलाफ प्रदर्शन करता है उसे जेल में डाला जा रहा है. आज इन्हीं सब चीजों को लेकर आम आदमी पार्टी की लीगल सेल की टीम सड़कों पर है प्रदर्शन कर रही. देश का संविधान बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने बनाया था उसे समय उसे कमेटी में 284 मेंबर थे सभी ने अपने अलग-अलग सुझाव दिए थे तब जाकर देश का संविधान बना था, लेकिन केंद्र की मोदी सरकार देश के संविधान को ही बदलने की कोशिश कर रही है.