दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

MCD Election 2022: आप ने थीम सॉन्ग 'जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है' जारी किया - आम आदमी पार्टी का थीम सांग लांच

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को एमसीडी चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी का थीम सांग "जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है" लांच किया. इस गाने को आम आदमी पार्टी के विधायक दिलीप पाण्डेय ने गाया है.

a
a

By

Published : Nov 15, 2022, 8:56 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने एमसीडी चुनावों के लिए मंगलवार को आम आदमी पार्टी का थीम सांग "जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है" लांच किया. (theme song of aap for mcd election) इस गाने को आम आदमी पार्टी, बिहार के कार्यकर्ता लोकेश सिंह ने लिखा है जबकि सुशांत अस्थाना इसके म्यूजिक डायरेक्टर है. आप के तिमारपुर से विधायक दिलीप पाण्डेय ने इसे अपने सुरों से सजाया है.

इस मौके पर सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली को साफ़-सुथरा रखना एमसीडी का मूल काम था लेकिन 17 सालों में भाजपा इसमें पूरी तरह फेल साबित हुई. जनता ने एक मौका दिया तो अरविंद केजरीवाल ने शानदार सरकारी स्कूल, अस्पताल बनाए, फ्री बिजली दी, बुजुर्गों को फ्री तीर्थ-यात्रा करवाई. लेकिन भाजपा ने 17 सालों से एमसीडी में कूड़े के तीन पहाड़ दिए हैं. कहा कि जब हम 5 साल में इतना काम कर सकते हैं, तो भाजपा 17 सालों में एमसीडी में कुछ क्यों नहीं कर पाई. 17 सालों में भाजपा ने दिल्ली का बेड़ा गर्क किया. आज हर दिल्ली वाले कि जुबां पर एक ही सवाल है- दिल्ली में भाजपा ने पिछले 17 सालों में क्या किया.

आम आदमी पार्टी का थीम सांग लांच

ये भी पढ़ें:पेट्रोल और डीजल को जीएसटी के दायरे में लाने के पक्ष में दिल्ली सरकार: सिसोदिया

इसलिए अबकी बार भाजपा के कुकर्मों से तंग आकर दिल्ली की जनता ने फैसला किया है कि दिल्ली को साफ़ करना है तो एमसीडी से भाजपा को साफ़ करना होगा. उन्होंने आगे कहा कि भाजपा का एमसीडी में काम दिल्ली के पार्कों को बेहतर बनाना था, लेकिन 17 सालों में भाजपा ने दिल्ली के पार्कों का भी बेड़ा गर्क कर दिया.

पार्टी के थीम सॉन्ग की लांचिंग के मौके पर मनीष सिसोदिया सहित, आम आदमी पार्टी के नेशनल सेक्रेटरी पंकज गुप्ता, विधायक दिलीप पाण्डेय व एमसीडी प्रभारी दुर्गेश पाठक मौजूद रहे.


थीम सांग के बोल
जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है
जनता की तैयारी है, एमसीडी की बारी है, जनता कि तैयारी केजरीवाल

कूड़े के पर्वत को दिल्ली से हटाना है,
आपका इतना काम है बस, झाड़ू पे बटन दबाना है
भ्रष्टाचारियों के चंगुल में एमसीडी फंसी हमारी है,

जनता की तैयारी है, केजरीवाल की बारी है
जनता की तैयारी केजरीवाल, जनता की तैयारी केजरीवाल

स्वच्छ और सुंदर दिल्ली बनाना, ड्यूटी है हम सबकी,
एमसीडी में भी केजरीवाल जी को लाना है अबकी
दूर करेंगे 15 साल से, दिल्ली को लगी जो बीमारी है,

ठीक कर दिए बिजली पानी, स्कूल और अस्पताल जी,
दिल्ली चाहे एमसीडी में भी केजरीवाल जी,
भारी मतों से इन्हें जिताना, हम सब की जिम्मेदारी

जनता की तैयारी, केजरीवाल की बारी है
जनता की तैयारी केजरीवाल
जनता की तैयारी केजरीवाल

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details