दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

राष्ट्रवाद की राह पर 'आप', 13 अगस्त को रखा तिरंगा उत्सव का आयोजन - etv bharat

दिल्ली सरकार वृहद स्तर पर तिरंगा उत्सव का आयोजन करने वाली है. इसके लिए तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं.

राष्ट्रवाद की राह पर आम आदमी पार्टी etv bharat

By

Published : Aug 10, 2019, 11:19 PM IST

Updated : Aug 10, 2019, 11:27 PM IST

नई दिल्ली: देश की फिजा में इन दिनों राष्ट्रवादी रंग का बोलबाला है. इसी रंग में आम आदमी पार्टी भी अब रंगने में जुटी है. आगामी स्वतंत्रता दिवस के मद्देनजर आम आदमी पार्टी दिल्ली में तिरंगा उत्सव की तैयारी कर रही है. इसके अंतर्गत 13 अगस्त को तिरंगा उत्सव का आयोजन किया जाना है.

राष्ट्रवाद की राह पर आम आदमी पार्टी

दिल्ली सरकार की तरफ से बाबरपुर बस टर्मिनल के पास यह तिरंगा उत्सव आयोजित होगा. इसे लेकर पार्टी की तरफ से तैयारियां भी शुरू कर दी गई हैं. गौर करने वाली बात यह है कि तिरंगा उत्सव कार्यक्रम में स्वतंत्रता सेनानियों को भी आमंत्रित किया गया है. जिन्हें इसमें सम्मानित भी किया जाएगा.

गौरतलब है कि बीते कुछ समय से आम आदमी पार्टी के वैचारिक रुख में परिवर्तन देखने को मिल रहा है और आम आदमी पार्टी भी राष्ट्रवाद की तरफ आकर्षित होती दिख रही है. इससे पहले यह स्पष्ट तौर पर दिखा कि किस तरह से अपने पूर्व के स्टैंड से अलग जाते हुए अरविंद केजरीवाल ने अनुच्छेद 370 खत्म करने के केंद्र सरकार के रुख का समर्थन किया था और अब पार्टी तिरंगा उत्सव के जरिए लोगों तक अपनी देशभक्ति वाली छवि से पहुंचाना चाहती है.

Last Updated : Aug 10, 2019, 11:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details