सोलन:आज हिमाचल प्रदेश में बदलाव को लेकर आम आदमी पार्टी की एक रैली आयोजित हुई, जिसमें दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल आने वाले थे लेकिन बारिश की वजह से सीएम अरविंद केजरीवाल सोलन नहीं पहुंच पाए. हालांकि वर्चुअल माध्यम से उन्होंने हिमाचल की जनता को संबोधित करते हुए नया हिमाचल बनाने की बात कही.
जनता से माफी मांग जल्द आने का किया वादा: उन्होंने कहा कि दिल्ली और पंजाब के बाद अब हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी विकास का मॉडल अपनाने जा रही है. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि वह आज हिमाचल नहीं आ पाए इसके लिए भी जनता से माफी मांगते हैं, लेकिन जल्द आने का भी वादा करते हैं. केजरीवाल ने कहा कि चंद महीनों में ही हिमाचल प्रदेश में आम आदमी पार्टी का एक बड़ा परिवार बन गया है. आज हिमाचल के नौ हजार से ज्यादा कार्यकर्ताओं ने निष्ठावान कार्यकर्ता शपथ ली है.
जनता की सेवा करना ही आम आदमी पार्टी का पहला काम:उन्होंने कहा कि हर पंचायत हर, बूथ पर आम आदमी पार्टी मजबूत हो इसके लिए कार्यकर्ताओं को काम करना है. उन्होंने कहा कि हिमाचल के लोग अब बदलाव चाहते हैं. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर देश भक्ति, ईमानदारी और इंसानियत की पार्टी है. इसमें भाजपा-कांग्रेस नहीं देखा जाता, जनता की सेवा करना ही आम आदमी पार्टी का पहला काम है.
कार्यकर्ताओं को जाना होगा घर-घर:मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 75 सालों में आज देश आगे नहीं बढ़ पाया है. इतने सालों में भाजपा और कांग्रेस ने अगर कुछ किया होता तो आज दुनिया का नंबर वन देश भारत होता. उन्होंने कहा कि आज की शपथ एक निष्ठावान कार्यकर्ता के (AAP Himachal oath ceremony) रूप में कार्यकर्ताओं ने ली है. उन्होंने कहा कि अब कार्यकर्ताओं को गांव-गांव, घर-घर जाकर लोगों को यह बात समझानी है कि आम आदमी पार्टी ही एक विकल्प है हिमाचल में विकास को आगे बढ़ाने का.
विकास के लिए AAP को एक मौका दें: उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस के पास विकास का कोई भी फार्मूला नहीं है, लेकिन आम आदमी पार्टी के पास विकास करने, महंगाई को खत्म करने, बेरोजगारी को खत्म करने का फार्मूला भी है. उन्होंने कहा कि अगर हिमाचल के लोग अच्छी सड़क,अच्छी बिजली सुविधा, रोजगार और महंगाई जैसी समस्या को खत्म करना चाहते हैं तो एक मौका हिमाचल की जनता, आम आदमी पार्टी को दें.
एक नया हिमाचल बनाने के लिए करना होगा काम: उन्होंने कार्यकर्ताओं से (Aam Aadmi Party Himachal) आग्रह किया है कि वह नया हिमाचल बनाने के लिए घर-घर जाकर लोगों को जागरूक करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब और दिल्ली में विकास हो रहा है उसी तर्ज पर हिमाचल में भी विकास जरूर होगा. अरविंद केजरीवाल ने कहा कि कार्यकर्ताओं का पहला काम हर घर को आम आदमी पार्टी से जोड़ना है ताकि संगठन मजबूत बने और एक नया हिमाचल बन सके.
ये भी पढ़ें:नेताओं की नर्सरी हिमाचल यूनिवर्सिटी: जेपी नड्डा, आनंद शर्मा से लेकर कई नेताओं ने यहीं सीखा राजनीति का ककहरा