नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने 1984 के सिख दंगों के आरोपित और पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर को इस साल के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्यों की लिस्ट में शामिल करने पर एतराज जताया है. यह सूची दिल्ली कांग्रेस द्वारा जारी की गई है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जगदीश टाइटलर को कांग्रेस पार्टी ने स्थान दिया है, इससे पूरे सिख समुदाय में इंसाफ पसंद लोगों में रोष है.
पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि 1984 में किस तरह से दिल्ली की सड़कों पर सरेआम केरोसिन का तेल डालकर घरों में टायर डालकर इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत की गई थी. तब से ही देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कत्लेआम को जस्टिफाई करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा 'जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.' उन्हें उन कातिलों को सजा दिलवाना चाहिए था, उन्होंने तब से ही कातिल को बचाने का काम शुरू कर दिया, यह सिलसिला आज भी जारी है. सिख दंगे के आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए कमीशन बनी, कमेटियां बनीं, दशकों तक इन सबके नाम पर पीड़ित परिवारों के साथ धोखा हुआ है. जरनैल सिंह ने कहा कि वे खुद उस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां पर सिख पीड़ित के परिवार रहते हैं. कांग्रेस बार-बार आरोपी जगदीश टाइटलर को आगे कर दंगा पीड़ितों के जख्म पर नमक छिड़क रही है. कांग्रेस को समझना चाहिए कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछले दो बार से शून्य पर आ रही है. कांग्रेस को समझना चाहिए कि इस तरह की हरकत रहेगी तो पूरे देश में कांग्रेस खत्म हो जाएगी.