दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP Press Conference on Jagdish Tytler: कांग्रेस कमेटी की सूची में जगदीश टाइटलर के नाम पर आप को ऐतराज, हटाने की मांग - आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह

आम आदमी पार्टी ने एक प्रेस कांफ्रेंस कर 1984 दंगों के आरोपी जगदीश टाइटलर को कांग्रेस कमेटी के सदस्यों की सूची से हटाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बार-बार टाइटलर को आगे कर दंगा पीड़ितों के जख्म पर नमक छिड़क रही है.

आम आदमी पार्टी ने की प्रेस कांफ्रेंस
आम आदमी पार्टी ने की प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Feb 20, 2023, 4:13 PM IST

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी ने 1984 के सिख दंगों के आरोपित और पूर्व सांसद जगदीश टाइटलर को इस साल के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्यों की लिस्ट में शामिल करने पर एतराज जताया है. यह सूची दिल्ली कांग्रेस द्वारा जारी की गई है. सोमवार को आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने प्रेस कांफ्रेंस कर कहा कि जगदीश टाइटलर को कांग्रेस पार्टी ने स्थान दिया है, इससे पूरे सिख समुदाय में इंसाफ पसंद लोगों में रोष है.

पार्टी कार्यालय में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में आम आदमी पार्टी के विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि 1984 में किस तरह से दिल्ली की सड़कों पर सरेआम केरोसिन का तेल डालकर घरों में टायर डालकर इंसानियत को शर्मसार करने वाली हरकत की गई थी. तब से ही देश के प्रधानमंत्री राजीव गांधी ने इस कत्लेआम को जस्टिफाई करना शुरू कर दिया था. उन्होंने कहा 'जब कोई बड़ा पेड़ गिरता है तो धरती हिलती है.' उन्हें उन कातिलों को सजा दिलवाना चाहिए था, उन्होंने तब से ही कातिल को बचाने का काम शुरू कर दिया, यह सिलसिला आज भी जारी है. सिख दंगे के आरोपियों को उनके अंजाम तक पहुंचाने के लिए कमीशन बनी, कमेटियां बनीं, दशकों तक इन सबके नाम पर पीड़ित परिवारों के साथ धोखा हुआ है. जरनैल सिंह ने कहा कि वे खुद उस विधानसभा का प्रतिनिधित्व करते हैं, जहां पर सिख पीड़ित के परिवार रहते हैं. कांग्रेस बार-बार आरोपी जगदीश टाइटलर को आगे कर दंगा पीड़ितों के जख्म पर नमक छिड़क रही है. कांग्रेस को समझना चाहिए कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में पिछले दो बार से शून्य पर आ रही है. कांग्रेस को समझना चाहिए कि इस तरह की हरकत रहेगी तो पूरे देश में कांग्रेस खत्म हो जाएगी.

आप विधायक जरनैल सिंह ने कहा कि जब तक कांग्रेस की सरकार थी, तब तक दंगा पीड़ितों के लिए गठित कमेटी, एसआईटी कोई भी काम नहीं किया. वर्ष 2014 में जो बीजेपी की सरकार आई तो एसआईटी बना दी. तब उन्होंने कहा था कि एक साल के अंदर हम कातिलों को अंजाम तक पहुंचा देंगे, लेकिन आज 9 साल हो गए अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस व बीजेपी के बीच समझौता हो गया है कि कांग्रेस वर्ष 2002 के दंगे की बात नहीं करेगी और बीजेपी 1984 की बात नहीं करेगी.

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी सदस्यों की लिस्ट

यह भी पढ़ें: MCD Mayor Election: रमेश बिधूड़ी ने आप पर साधा निशाना, कहा- केजरीवाल करते हैं नौटंकी

आप विधायक जगदीप ने कहा कि इस तरह का करार कर दोनों पार्टी देश की सत्ता में बने रहना चाहती हैं. यह बहुत गलत है. राहुल गांधी कहते हैं कि नफरत की दुकान नहीं मोहब्बत की दुकान खोलने आया हूं, लेकिन इस तरह के फैसले बहुत ही गलत हैं. हम कांग्रेस पार्टी को चेतावनी देते हैं कि तत्काल प्रभाव से 1984 दंगे के आरोपी जगदीश टाइटलर को निष्कासित किया जाए और उसे उसके अंजाम तक पहुंचाया जाए. बीजेपी की सरकार से भी निवेदन करते हैं कि जल्द 1984 के दंगा पीड़ितों को इंसाफ दिया जाए और 84 के कत्लेआम के कातिलों को उनके अंजाम तक पहुंचाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details