दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आगामी चुनावों के मद्देनजर आम आदमी पार्टी अलर्ट, राज्यों के पदाधिकारियों के साथ अहम बैठक - cm arvind kejriwal

Aam aadmi party के राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने आप मुख्यालय में पार्टी की मजबूती पर चर्चा की. उन्होंने आप से जुड़े देश के कोने कोने से आए नेताओं से बात की और देश के कोने कोने तक पार्टी को पहुंचाने का खाका तैयार किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 14, 2023, 10:35 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संगठन महामंत्री और राज्यसभा सांसद डॉक्टर संदीप पाठक ने देशभर में संगठन की मजबूती को लेकर बैठक की. शनिवार को पार्टी मुख्यालय में अहम बैठक हुई जिसमें कई राज्यों के आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए. बैठक में पाठक ने आम आदमी पार्टी द्वारा देश को नंबर वन बनाने के लिए हो रहे कार्यों पर भी चर्चा की.

संगठन को देश के कोने कोने में पहुंचाने की तैयारी: बैठक में प्रदेश प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्षों को संबोधित करते हुए डॉ संदीप पाठक ने कहा कि हमें देश में संगठन की मजबूती पर काम करना है. हमें आम आदमी पार्टी के संगठन को देश के कोने-कोने तक पहुंचाना है. देश के वह ग्रामीण क्षेत्र जहां पर आज तक कोई राजनीतिक पार्टी नहीं पहुंच पाई है, हमें वहां भी पहुंचना है. किसी भी चुनाव में जीत दर्ज करने के लिए पार्टी के संगठन का मजबूत होना बेहद महत्वपूर्ण होता है. बैठक में उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, आंध्र प्रदेश, असम, अरुणाचल प्रदेश, गोवा, महाराष्ट्र, हिमाचल प्रदेश, जम्मू कश्मीर, कर्नाटक, केरल और मिजोरम समेत देश के अन्य राज्यों के प्रभारी, सह प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष शामिल हुए.

हर गांव में 10 सदस्यीय कमेटी: डॉ संदीप पाठक ने देश के हर गांव में 10 सदस्य कमेटी बनाने की बात कही. उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी को कड़ी मेहनत करनी होगी. उन्होंने पार्टी द्वारा दी गई जिम्मेदारी को भी बखूबी निभाने की बात कही. संगठन को हर गांव तक लेकर जाने की बात कही. पाठक ने कहा कि जब देश में पार्टी का संगठन मजबूत हो जाएगा तो हम जो भी चुनाव लड़ेंगे उसमें हमें जीत प्राप्त होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के संदेश को देश के कोने-कोने तक लेकर जाना है. केजरीवाल ने देश को नंबर वन बनाने का जो सपना देखा है उसके लिए हमें दिन-रात कड़ी मेहनत करनी है.

ये भी पढ़ें:विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा के बाद बोले सीएम केजरीवाल, कहा- तीन राज्यों में पूरी ताकत से चुनाव लड़ेगी 'आप'

देश को नंबर 1 बनाने का लक्ष्य:संदीप पाठक ने कहा कि आम आदमी पार्टी ने दिल्ली और पंजाब में जिस तरीके से स्वास्थ्य, शिक्षा, बिजली, पानी और महिलाओं के हित में कार्य किए हैं, उस से देश के लोगों को अवगत कराना है. आज देश के लोगों को यह बताना बेहद महत्वपूर्ण हो गया है कि एक तरफ वह पार्टी है जिसने पिछले 9 सालों से सिर्फ देश को ठगा है, दूसरी तरफ आम आदमी पार्टी है जो देश को नंबर वन बनाने के लिए क्रांतिकारी काम कर रही है. इस राह में हमारे सामने कई रुकावटें पैदा की जाएंगी, हमें रोकने की भरपूर कोशिशें की जाएंगी, हम पर फर्जी मुकदमे किए जाएंगे लेकिन हमें पीछे नहीं हटना है. जब तक भारत नंबर वन देश नहीं बन जाता तब तक हम लोग चैन से बैठने वाले नहीं हैं.

ये भी पढ़ें:दिल्ली में आम आदमी पार्टी को लगा झटका, कांग्रेस में शामिल हुए ये नेता

ABOUT THE AUTHOR

...view details