नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपने सारे संगठन को भंग कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश प्रमुख को छोड़कर सारे संगठन, मीडिया टीम को भंग कर दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन भंग किया है. पार्टी की ओर से जल्द ही नए संगठन की घोषणा की जाएगी.
बता दें कि बीते रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा यात्रा निकाली थी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बीते दिनों गुजरात के कई शहरों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर मैदान में उतरेगी.