दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आम आदमी पार्टी ने गुजरात में प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर सारे संगठन को भंग किया - आप ने गुजरात संगठन भंग किया

आम आदमी पार्टी ने अपनी गुजरात यूनिट को भंग कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश अध्यक्ष को छोड़कर अपने सारे संगठन को भंग कर दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर आप ने संगठन को भंग किया है.

aam aadmi party
aam aadmi party

By

Published : Jun 8, 2022, 2:31 PM IST

नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी ने गुजरात में अपने सारे संगठन को भंग कर दिया है. पार्टी ने प्रदेश प्रमुख को छोड़कर सारे संगठन, मीडिया टीम को भंग कर दिया है. आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी को लेकर संगठन भंग किया है. पार्टी की ओर से जल्द ही नए संगठन की घोषणा की जाएगी.

बता दें कि बीते रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुजरात के मेहसाणा में तिरंगा यात्रा निकाली थी. जिसमें बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे. इसके अलावा उपमुख्यमंत्री व शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया ने भी बीते दिनों गुजरात के कई शहरों का दौरा किया था. इस दौरान उन्होंने कहा था कि आम आदमी पार्टी गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी सीटों पर मैदान में उतरेगी.

गौरतलब है कि गुजरात में इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है, जिसे लेकर हलचल तेज है. आम आदमी पार्टी अभी तक गुजरात विधानसभा चुनाव में कोई सीट नहीं जीत सकी है, लेकिन उसे इस बार उम्मीद है कि इस बार जनता पार्टी को निराश नहीं करेगी.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details