नई दिल्ली:कथित तौर पर शराब घोटाले के आरोप में घिरे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन किया. पंडित दीनदयाल मार्ग पर स्थित भाजपा हेड क्वार्टर के बाहर शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर काफी भारी संख्या में पुलिस बल की भी तैनाती की गई, ताकि AAP कार्यकर्ता भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय तक ना पहुंच सके.
आम आदमी पार्टी के दफ्तर के बाहर आप के कार्यकर्ता मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए नजर आएं. आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हाथ में पोस्टर बैनर लेकर संजय सिंह की रिहाई की मांग को लेकर जबरदस्त नारेबाजी की . वहीं दिल्ली पुलिस ने आम आदमी पार्टी के कार्यालय के दोनों तरफ बैरिकेडिंग कर दी ताकि आप कार्यकर्ता भाजपा के राष्ट्रीय मुख्यालय की तरफ ना पहुंच सकें.
बता दें कि संजय सिंह की गिरफ्तारी के बाद ईडी ने दावा किया है कि उन्होंने दो किस्तों में 3 करोड़ रुपये लिए. केंद्रीय एजेंसी का दावा है कि इस मामले में कारोबारी दिनेश अरोड़ा ने पूछताछ में संजय सिंह की संलिप्तता उजागर की थी और रुपये मिलने की पुष्टि भी सिंह से की थी .
आपको बता दें की दिल्ली में कथित शराब घोटाले को लेकर आम आदमी पार्टी कह रही है कि आप पार्टी के नेताओं को जो गिरफ्तारी की जा रही है वो सारे के सारे केस झूठे हैं और फर्जी है .इसी मसले पर बीजेपी और आम आदमी पार्टी आमने सामने है और लगातार एक दूसरे के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रही है . दोनों ही पार्टियों में एक दूसरे के बीच प्रदर्शन करने की होड़ लगी है. आम आदमी पार्टी लगातार यह आरोप लग रही है कि केंद्र की मोदी सरकार आम आदमी पार्टी की बढ़ती लोकप्रियता से घबरा गई है इसलिए आप नेताओं को फर्जी केस बनाकर ईडी जबरदस्ती जेल में डाल रही है.
ये भी पढ़ें : AAP पार्टी ने अडानी को लेकर केंद्र सरकार पर बोला हमला, लगाए गंभीर आरोप