दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

यूपी के बाद अब उत्तराखंड में भी विधानसभा चुनाव लड़ेगी AAP

आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि 'उत्तराखंड के लोग दिल्ली की तरह वहां भी काम चाहते थे, हमने फैसला किया है कि हम सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे.

aam aadmi party announces to contest uttarakhand assembly election 2022
मनीष सिसोदिया

By

Published : Dec 21, 2020, 6:54 PM IST

नई दिल्लीःराजधानी दिल्ली में सत्तासीन आम आदमी पार्टी ने उत्तराखंड विधानसभा 2022 चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. इसके लिए दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया लगातार प्रदेश के कार्यकर्ताओं के साथ संपर्क में हैं और उत्तराखंड का दौरा भी कर रहे हैं.

डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा है कि लोग दिल्ली मॉडल को उत्तराखंड में भी चाहते हैं. उत्तराखंड में भी बिजली, शिक्षा, रोजगार,स्वास्थ्य के मुद्दे पर आम आदमी पार्टी सरकार बनाकर यहां दिल्ली की तरह काम करे.

मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा है कि 'उत्तराखंड के लोग दिल्ली की तरह वहां भी काम चाहते थे, हमने फैसला किया है कि हम सभी 70 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. मुझे खुशी है उत्तराखंड के वरिष्ठ मंत्री ने कहा कि वो चर्चा के लिए तैयार हैं. वो समय और स्थान बता दे मैं आने के लिए तैयार हूं.'

ABOUT THE AUTHOR

...view details