नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आम आदमी पार्टी का हमला जारी है. सोमवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उपराज्यपाल विधानसभा की समितियों पर कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं. उपराज्यपाल ने एक पत्र विधानसभा के सचिव को भेजी है, इसमें उन्होंने पूछा है कि विधानसभा की समितियां कैसे काम करती है, इसकी उन्हें जानकारी दी जाए. पत्र में यह भी लिखा है कि क्या अफसरों के काम में विधानसभा समिति के अध्यक्ष दखलंदाजी तो नहीं कर रहे हैं? यह भी बताया जाए.
आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल का इस तरह का उक्त आदेश, पत्र बिल्कुल ही असंवैधानिक है. गरीब, बुजुर्ग जिनकी पेंशन रुकी हुई थी और जब विधानसभा की समिति में यह मामला आया तो अधिकारियों को पेंशन जारी करने के आदेश दिए गए. एलजी को इस पर ऐतराज है.
प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कुछ वीडियो भी दिखाएं, जिसमें विधानसभा की याचिका समिति के अंदर चल रही सुनवाई में राशन की गड़बड़ी का मामला सामने आया और याचिका समिति ने इसका निराकरण किया. इसी क्रम में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर प्राप्त शिकायतें और उसका किस तरह समिति ने समाधान निकाला गया, इस संबंध में वीडियो भी उन्होंने दिखाया. उन्होंने कहा कि याचिका समिति के पास कई शिकायतें आई जिसमें क्षेत्रों में राशन न मिलने की बात कही गई. गरीब मजबूर अपनी शिकायत लेकर विधायकों के पास पहुंचते थे और इसे ही विधानसभा की समितियां अपने स्तर पर अधिकारियों को आदेश जारी कर दूर करने का प्रयास करती है.