दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

AAP lashed out at Delhi LG: विधानसभा की समितियों के कामकाज पर एलजी के हस्तक्षेप पर भड़की आम आदमी पार्टी - Lieutenant Governor of Delhi Vinay Kumar Saxena

आम आदमी पार्टी के विधायक और प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने उपराज्यपाल पर अफसरों के काम में दखलंदाजी करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा की समिति अगर किसी लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करती है तो एलजी साहब को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए. लेकिन एलजी साहब ने ऐसा न करके उसके काम में अड़ंगा लगाने का काम किया.

Etv Bharat
Etv Bharat

By

Published : Feb 20, 2023, 3:17 PM IST

नई दिल्ली: दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर आम आदमी पार्टी का हमला जारी है. सोमवार को आप विधायक सौरभ भारद्वाज ने पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि उपराज्यपाल विधानसभा की समितियों पर कार्रवाई करने पर विचार कर रहे हैं. उपराज्यपाल ने एक पत्र विधानसभा के सचिव को भेजी है, इसमें उन्होंने पूछा है कि विधानसभा की समितियां कैसे काम करती है, इसकी उन्हें जानकारी दी जाए. पत्र में यह भी लिखा है कि क्या अफसरों के काम में विधानसभा समिति के अध्यक्ष दखलंदाजी तो नहीं कर रहे हैं? यह भी बताया जाए.

आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता और विधायक सौरभ भारद्वाज ने कहा कि उपराज्यपाल का इस तरह का उक्त आदेश, पत्र बिल्कुल ही असंवैधानिक है. गरीब, बुजुर्ग जिनकी पेंशन रुकी हुई थी और जब विधानसभा की समिति में यह मामला आया तो अधिकारियों को पेंशन जारी करने के आदेश दिए गए. एलजी को इस पर ऐतराज है.

प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सौरभ भारद्वाज ने कुछ वीडियो भी दिखाएं, जिसमें विधानसभा की याचिका समिति के अंदर चल रही सुनवाई में राशन की गड़बड़ी का मामला सामने आया और याचिका समिति ने इसका निराकरण किया. इसी क्रम में वृद्धावस्था पेंशन को लेकर प्राप्त शिकायतें और उसका किस तरह समिति ने समाधान निकाला गया, इस संबंध में वीडियो भी उन्होंने दिखाया. उन्होंने कहा कि याचिका समिति के पास कई शिकायतें आई जिसमें क्षेत्रों में राशन न मिलने की बात कही गई. गरीब मजबूर अपनी शिकायत लेकर विधायकों के पास पहुंचते थे और इसे ही विधानसभा की समितियां अपने स्तर पर अधिकारियों को आदेश जारी कर दूर करने का प्रयास करती है.

ये भी पढ़ेंः JEE MAIN 2023 : अब ड्रॉप क्वेश्चन पर हर छात्र को नहीं मिलेंगे बोनस मार्क्स, जानिए NTA ने क्या किए हैं बदलाव

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि विधानसभा की समिति अगर किसी लापरवाह अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई करती है तो एलजी साहब को इसकी प्रशंसा करनी चाहिए. लेकिन एलजी साहब वाहवाही तो दूर अगर यह समिति अस्पतालों में कर्मचारी दिलवा रही है, मोहल्ला क्लीनिक में टेस्ट हो जाए उसके लिए पैसा दिलवा रही है, पेंशन दिलवा रही है, तो एलजी साहब को लगता है कि अफसरों के काम में दखलंदाजी किया जाए. आज यह बात साफ हो गई कि जिस तरह से अफसरों ने लोगों की पेंशन रोकी, अस्पताल में इलाज रोका, मोहल्ला क्लीनिक के डॉक्टरों के तनख्वाह रोकी, गरीबों के टेस्ट रोके हैं, उसके पीछे एलजी साहब ही थे. क्योंकि एलजी साहब आज इतने परेशान है कि यह समिति कैसे काम कर रही हैं, कैसे लोगों का कष्ट दूर कर रही हैं.

ये भी पढ़ेंः Bihar Politics : उपेंद्र कुशवाहा का JDU से इस्तीफा, नई पार्टी बनाने का फैसला

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details