नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय शिक्षक विंग एएडीटीए ने दिल्ली यूनिवर्सिटी(डीयू) प्रशासन के खिलाफ गुरुवार को भूख हड़ताल की. भूख हड़ताल सुबह 7 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक चली. हड़ताल में शिक्षक विंग के सदस्य हाथ में तरह तरह के बैनर लिए विरोध जताते दिखे. एएडीटीए के राष्ट्रीय प्रभारी डॉ. आदित्य नारायण मिश्रा के कहा कि दिल्ली विश्व विद्यालय में 12 हजार शिक्षक हैं, जिनमें 50 फीसदी अस्थायी और एडहॉक शिक्षक हैं.
दिल्ली विश्वविद्यालय में मौजूदा समय में जो भर्ती प्रक्रिया चल रही है उससे 75 फीसदी शिक्षक हटाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि डीयू के 28 महाविद्यालय में गवर्निंग बॉडी का गठन होना चाहिए. यह बेहद ही जरूरी है, क्योंकि इन महाविद्यालयों में गवर्निंग बॉडी का गठन किये बिना इंटरव्यू कराया जा रहा है. इस संबंध में तत्कालीन शिक्षा मंत्री ने डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह को पत्र लिखकर इंटरव्यू को रोकने के लिए कहा था. लेकिन डीयू कुलपति ने संज्ञान नहीं लिया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे के अलावा डीयू में वर्षों से काम कर रहे एडहॉक शिक्षक हैं, उन्हें निकालना गलत है. हम गवर्निंग बॉडी के गठन की मांग करते हैं.