दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पराली प्रबंधन के दावे झूठे, किसानों को मुआवजा दे दिल्ली सरकार: भाजपा - आदेश गुप्ता खबर

भारतीय जनता पार्टी ने मांग की है कि केजरीवाल सरकार पराली के लिए तुरंत किसानों को मुआवजा दें. ऐसा नहीं करने पर भाजपा के नेतृत्व में सभी किसान पराली को मुख्यमंत्री आवास पर फेंकेंगे.

aadesh gupta targets kejriwal government on parali
केजरीवाल सरकार के पराली से खाद बनाने के दावे को गलत बताया

By

Published : Nov 26, 2020, 2:38 AM IST

Updated : Nov 26, 2020, 11:00 AM IST

नई दिल्लीःपराली प्रबंधन को लेकर दिल्ली की सत्ता में काबिज आम आदमी पार्टी सरकार के तमाम दावों को भारतीय जनता पार्टी ने झूठा बताया है. प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता का कहना है कि दिल्ली के किसी भी गांव में पराली को खाद बनाने के लिए ना तो किसानों को कोई दवाई दी गई है और ना ही उन्हें इस संबंध में कोई मदद की जा रही है. ऐसे में अब दिल्ली सरकार को पराली नहीं जलाने के लिए किसानों को मुआवजा देना चाहिए.

केजरीवाल सरकार के पराली से खाद बनाने के दावे को गलत बताया

बुधवार को एक प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए आदेश गुप्ता ने कहा कि करोड़ों रुपये खर्च करके मुख्यमंत्री केजरीवाल पराली से खाद बनाने का प्रचार तो कर रहे हैं, लेकिन किसानों ने बताया है कि किसी भी क्षेत्र में पराली से खाद नहीं बनाया जा रहा है. ना ही केजरीवाल सरकार की ओर से किसी भी किसान से इस बाबत संपर्क किया गया है.

उन्होंने कहा कि अपने स्वार्थ के लिए मुख्यमंत्री केजरीवाल दिल्ली के किसानों को लेकर झूठ फैला रहे हैं और अन्य राज्यों में भी जाकर झूठा प्रचार कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि दिल्ली के हर गांव में पराली का ढेर लगा है और मुख्यमंत्री केजरीवाल देशवासियों को झांसा देने के लिए प्रचार करवा रहे हैं.

गुप्ता ने कहा कि केजरीवाल सरकार पराली से खाद तो नहीं बना रही है, लेकिन किसानों को 50000 रुपये जुर्माने का नोटिस जरूर भेज रही है. केजरीवाल सरकार ने दिल्ली के किसानों को किसान का कर्जा नहीं दिया. उन्हें खेती के लिए ट्यूबवेल लगवाने की अनुमति नहीं दी. कृषि उपकरणों की खरीद पर सब्सिडी नहीं दी.

उन्होंने कहा कि हैरानी की बात है कि जहां मुख्यमंत्री केजरीवाल गए, वहां भी पराली से खाद नहीं बनाया गया. उन्होंने कहा कि पूसा इंस्टीट्यूट ने भी साफ किया है कि केजरीवाल सरकार की ओर से पराली से खाद बनाने के लिए एक पैसे की दवा नहीं खरीदी गई. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल जनता की गाढ़ी कमाई को सिर्फ प्रचार में व्यर्थ कर रहे हैं.

Last Updated : Nov 26, 2020, 11:00 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details