दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

हिंदू विरोधी हैं अरविंद केजरीवाल और दिल्ली सरकार: आदेश गुप्ता - Adesh Gupta calls Kejriwal an anti Hindu leader

महापर्व छठ पूजा में अब कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन दिल्ली में अभी तक यमुना किनारे छठ घाट को लेकर तैयारी शुरू भी नहीं हो पाई है. इसे लेकर भाजपा नेता आदेश गुप्ता आईटीओ स्थित छठ घाट पर निरीक्षण के लिए पहुंचे, जहां उन्होंने अरविन्द केजरीवाल को हिंदू विरोधी बताया. (aadesh gupata said Arvind Kejriwal is a anti hindu)

भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता
भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता

By

Published : Oct 27, 2022, 6:09 PM IST

नई दिल्ली: भाजपा दिल्ली प्रदेश के अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर निशाना साधा है. गुप्ता ने केजरीवाल को हिंदू विरोधी नेता कहा है. (Adesh Gupta calls Kejriwal an anti-Hindu leader) दरअसल, देश भर में आस्था का महापर्व छठ पूजा को लेकर तैयारी तेज कर दी गई है, लेकिन राजधानी दिल्ली में अभी तक यमुना किनारे छठ घाट को लेकर तैयारी शुरू भी नहीं हो पाई है. इसे लेकर गुरुवार को भाजपा नेता आईटीओ स्थित छठ घाट पर निरीक्षण के लिए पहुंचे.

निरीक्षण के दौरान आदेश गुप्ता ने कहा कि अरविंद केजरीवाल हिंदू विरोधी हैं. 8 साल में केजरीवाल ने यमुना की सफाई के लिए कुछ भी नहीं किया. आज यमुना की तस्वीर एक गंदे नाले के तौर पर दिखाई दे रही है. कल से महापर्व छठ पूजा शुरू हो रही है और अभी तक घाट पर साफ सफाई शुरू भी नहीं हो पाई है. ऐसे में यह पूर्वांचल के लोग इस अपमान को नहीं भूलेंगे.

आदेश गुप्ता ने कहा कि जब चुनाव आते हैं तो यह गाजीपुर लैंडफिल साइट पहुंच जाते हैं. दिल्ली के लोगों को यह मालूम हो गया है कि केजरीवाल सिर्फ हिन्दू विरोधी नेता है. जिसका प्रमाण यह छठ घाट दे रहा है. उन्होंने कहा कि केजरीवाल ने कहा था कि 1100 घाट तैयार होंगे, इस बार का छठ पर्व धूम-धाम से मनाया जाएगा. केजरीवाल ने सिर्फ पूर्वांचल के लोगों को ठगने का काम किया है.

यमुना किनारे छठ घाट

ये भी पढ़ें:छठ पूजा पर राजनीति से नाराज लोगों ने केजरीवाल और विधायक का पुतला फूंका

पूजा समिति के लोग भी हैं परेशान

आईटीओ स्थित छठ पूजा समिति के एक सदस्य ने बताया कि भाजपा के नेता निरीक्षण के लिए आए थे. अभी यमुना किनारे साफ सफाई नहीं हुई है. कई जगहों पर कूड़ा फैला है. हालांकि, यहां पर व्रतियों के लिए अलग से छोटा सा घाट तैयार हो रहा है, जिसमें साफ पानी भरा जा रहा है. लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि यमुना किनारे आस्था का महापर्व छठ पूजा होगी या नहीं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details